सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले-अंकिता सिर्फ तुम ही उसे बचा सकती थीं
नई दिल्ली। सुशांत सिहं राजपूत के निधन से सभी सदमे में हैं। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने हर किसी को हैरान कर दिया। उनके सुसाइड के बाद कई तरह की बातें हो रही है। कोई नेपोटिज्म की बात कर रहा है तो कोई गुटबाजी का। सुशांत के जाने के बाद से उनके फैंस और फ्रेंड्स काफी दुखी हैं। सुशांत के निधन के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और दोस्त संदीप सिंह उनके घर गए थे। निर्देशक संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है।
संदीप सिंह ने लिखा- प्रिय अंकिता, बीते दिनों के साथ मेरे भी दिमाग में एक ख्याल बार-बार दस्तक दे रहा है। काश ऐसा होता कि हमलोग थोड़ा और प्रयास करते तो हम सुशांत को ये कदम उठाने से रोक सकते और उसकी जान बचा सकते। यहां तक कि जबसे तुमलोग अलग हुए तुमने हमेशा सुशांत की सलामती और अच्छी सेहत के लिए भगवान से दुआ मांगी। तुम्हारा प्यार प्योर था। तुम्हारा प्यार खास था। तुमने अभी भी अपने घर की नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया। मैं उन दिनों को याद करता हूं जब मैं सुशांत और अंकिता लोखंडवाला में एक फैमिली की तरह रहा करते थे। हमने इतनी सारी यादें बनाई हैं कि उन्हें याद करके मेरा दिल रोता है। हम साथ में कुकिंग करते थे, खाते थे, एसी का पानी गिरना, स्पेशल मटन भात, लंबी ड्राइव के लिए लोनावला या गोवा जाना, या पागलों की तरह होली खेलना। जो हंसी मजाक हमने साथ में बांटे, कुछ सेंसिटिव और बुरे वक्त भी हमने साथ में बिताए। दुख की घड़ियों में किसी ने सुशांत का सबसे ज्यादा साथ दिया तो वो तुम ही थी। तुम सुशांत के चेहरे पर एक मुस्कुराहट ला देती थी। अभी भी मुझे लगता है कि तुम दोनों एक दूसरे के लिए बने थे। तुम दोनों सच्चा प्यार करते थे। मेरा दिल दुख रहा है, कैसे मैं तुम दोनों को साथ पा लूं। मैं हम तीनों का जो ये ग्रुप था उसे वापस चाहता हूं। क्या तुम लोगों को माल पुआ याद है और कैसे वो मेरी मां द्वारा बनाई गई मटन करी को छोटे बच्चे की तरह मांगता था।
मुझे पता है कि तुम ही उसे बचा सकती थी। काश कि तुम दोनों की शादी हो जाती जैसा कि हमने सपने में सोचा था। अगर तुम दोनों साथ रहते तो तुम जरूर उसे बचा सकती थी। तुम उसकी गर्लफ्रेंड थी, वाइफ थी, मां थी और उसकी सबसे अच्छी दोस्त थी। मैं तुम्हें प्यार करता हूं अंकिता। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं तुम्हारे जैसी दोस्त को कभी नहीं खोऊंगा। मैं ऐसा कुछ कुछ सह नहीं पाऊंगा।
संदीप सिंह 'अलीगढ़', 'सरबजीत', 'भूमि' और 'पीएम नरेंद्र मोदी' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में सुसाइड कर ली थी। 15 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। 16 जून को अंकिता अपनी मां के साथ सुशांत के परिवार से मिलने पहुंची थी। उस दिन संदीप सिंह भी उनके साथ थे।
यह खबर भी पढ़े: मुंबई पुलिस के लिए मास्क दान करने की पहल में शामिल होने का सोनम कपूर ने अपने प्रशंसकों से किया आग्रह
from Entertainment News https://ift.tt/3djMmkU
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments