Responsive Ad

सुशांत को इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड 2010 में मिला था बेस्ट एक्टर पॉपुलर का अवॉर्ड, एकता ने शेयर किया VIDEO

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में कई बॉलीवुड फिल्म हस्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से एक प्रोड्यूसर एकता कपूर भी हैं। लेकिन इससे इतर एकता कपूर सुशांत को काफी मिस कर रही हैं। हाल ही में एकता ने सुशांत सिंह राजपूत का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है।

ekta kapoor

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को टेलीविजन में पहला ब्रेक एकता कपूर ने दिया था। सुशांत खुद भी एकता की काफी रिस्पेक्ट करते थे। सुशांत के निधन के बाद एकता कपूर भी उन्हें अब तक भुला नहीं पा रही हैं। एकता ने सुशांत को पहली बार मिलने वाले अवॉर्ड वाले दिन को याद किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sushant 1st award ever wins a #marutidzire .. popular actor #itaawards2010 ..memories..

A post shared by Anu Ranjan (@anuranjan1010) on

एकता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया। ये वीडियो साल 2010 का है। इस समय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 'पवित्र रिश्ता' में मानव का किरदार निभा रहे थे। इस धारावाहिक के लिए सुशांत को इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड 2010 में बेस्ट एक्टर पॉपुलर का अवॉर्ड मिला था। ये पहली बार था जब सुशांत को अपने काम के लिए अवॉर्ड के जरिए सराहा गया था।

ekta kapoor

इस दौरान अवॉर्ड विनिंग स्पीच में सुशांत ने सभी को धन्यवाद कहा था। अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर जाने से पहले सुशांत ने अंकिता लोखंडे को गले लगाया। और टीम से मिलते हुए अवॉर्ड लेने गए। इस अवॉर्ड को लेते हुए सुशांत ने कहा, 'शुक्रिया 'आईटीए, बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर, मुझे ये मौका देने के लिए शुक्रिया। इस बेहतरीन शो का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया। ये आपके लिए है मां, लव यू'।'

यह खबर भी पढ़े: सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले-अंकिता सिर्फ तुम ही उसे बचा सकती थीं



from Entertainment News https://ift.tt/2YT9VMm
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments