Responsive Ad

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार अन्यथा होगी सीधी कार्रवाई: कालवी

आरा। बिहार की राजधानी पटना से आगे बढ़कर छोटी उम्र में कामयाबी का बड़ा सपना पूरा करने वाले हिंदी फिल्मो के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला प्लान मर्डर में बदलता जा रहा है.

जिस तरीके से फ़िल्मी दुनिया से जुड़े सितारों के सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं उससे साफ़ हो गया है कि बालीवुड की दुनिया की चकाचौंध को मुट्ठी भर लोग अपनी गिरफ्त में ले चुके हैं.

 सुशांत सिंह राजपूत ने  अपने संघर्षो के दम पर मुंबई में कामयाबी का झंडा गाड़ा था,उनका बालीवुड में कोई गॉड फादर नही था और न ही कोई मार्गदर्शक. सुशांत ने अपने दम  खम पर यह साबित कर दिया था कि बालीवुड में सिर्फ एक्टर का बेटा एक्टर नही हो सकता बल्कि बिहार के एक छोटे शहर का नौजवान भी एक्टर हो सकता है. 

यही बात फ़िल्मी दुनिया के ठेकेदारों को खलने लगी थी और ऐसे ठेकेदारों के गैंग का शिकार मुंबई के बाहर से जाकर अपने सपनो को पूरा करने वाला एक होनहार अभिनेता हो गया. 

फ़िल्मी दुनिया से सीधे सम्बन्ध रखने वाले शेखर कपूर,रवीना टंडन,विवेक ओबेरॉय और कंगना रानावत ने जो सनसनीखेज खुलाशे किये हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि बालीवुड में बढ़ते कद से घबराये गैंग वालो ने सुशांत के प्लान मर्डर को अंजाम तक पहुंचाया है. 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से देश के करोडो करोड़ प्रशंसको में शोक की लहर है और उनकी मौत से मुंबई की फ़िल्मी दुनिया में चल रहे कई खतरनाक खेलो का खुलाशा भी हो गया है. 

सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बिहार के बाहुबली भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने मुंबई से पटना लौटने से पूर्व सुशांत की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है

इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत की मौत की जाँच के आदेश दे दिए हैं.गृह मंत्री ने फ़िल्मी दुनिया में जड़ जमा चुके गैंग के सुशांत कनेक्शन और प्रोफेसनल दुश्मनी  के  विन्दु पर  भी जांच के आदेश दिए हैं. 

उर्मिला मतोंगकण ने भी खुलासा किया है कि बालीवुड परिवारवाद की चपेट में है और बाहर से आकर बालीवुड में लगातार  सफलता की तरफ बढ़ रहे सुशांत सिंह राजपूत इसी परिवारवाद की साजिश का शिकार हो गए हैं. 

अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने इन सभी विन्दुओं को जाँच के दायरे में लाने के आदेश दिए हैं. 

आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज पंचोली, करण जौहर,सलमान खान जैसे लोग सुशांत की मौत के कितने जिम्मेवार हैं यह जाँच के बाद सामने आ जायेगा. 

बताया जाता है कि सूरज पंचोली  अभिनेत्री जिया खान की हत्या में भी कथित रूप से शामिल था और उस हत्या को आत्महत्या साबित करवा दिया गया.सूरज पंचोली ने ही सुशांत सिंह राजपूत से भी विवाद खड़ा किया था जिसके बाद उसके साथ खड़े गैंग्स के इशारे पर सुशांत के कई साईन किये हुए फिल्मो को छीन लिया गया और कई तैयार फिल्मो को रिलीज नही होने दिया गया. 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने साबित कर दिया की बालीवुड में इन्ही गैंग्स के इशारे पर अभिनेता और अभिनेत्रियों की हत्या होती रही है और उसे आत्महत्या करार किया जाता रहा है.दिव्या भारती सहित अब तक अभिनेता और अभिनेत्रियों की आत्महत्या के मामलो की महाराष्ट्र सरकार को जाँच करानी चाहिए और अगर ऐसा होता है तो बालीवुड को गिरफ्त में ले चुके ऐसे खतरनाक चेहरे बेनकाब होंगे,इसमे संशय नही है. 

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने दिल्ली से सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बिहार के इस होनहार नौजवान अभिनेता के मौत के मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है. 

उधर राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस संवाददाता को जयपुर से फोन कर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि  सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बिहार के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू से मेरा पुराना रिश्ता रहा है और उनके संघर्ष के दिनों में मैं कई बार बिहार आता रहा हूँ. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है. 

भोजपुर जिले के बडहरा के लम्बे समय तक विधायक रहे और बिहार सरकार के पूर्व गृह व कारा मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आरा के पूर्व विधायक व बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह,रोहतास के दिनारा से विधायक और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जय कुमार सिंह सहित कई दिग्गज नेताओ ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जाँच की मांग की है और कहा है कि गैंग के काले कारनामो को नही रोका गया तो छोटे शहरो से बालीवुड में पहुंचकर सफलता पाने वाले नौजवान इन गैंग्स के शिकार होते रहेंगे. 

इस बीच राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने हिन्दुस्थान समाचार के आरा कार्यालय को फोन कर कहा है की उन्होंने बिहार के इस अभिनेता की मौत के मामले को गंभीरता से लिया है.

उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को  मौत के लिया जिन लोगो ने मजबूर किया उस विन्दु पर सर्वोच्च स्तर पर जाँच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि  भारत  सरकार और महाराष्ट्र सरकार को उन्होंने  बता दिया है की सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच उच्च स्तरीय तरीके से होनी चाहिए. 

लोकेन्द्र सिंह कालवी ने आरा कार्यालय के इस संवाददाता से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि अगर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामलो को भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार उच्च स्तरीय जाँच में लापरवाही बरतती है तो राजपूत करणी सेना सीधी कारर्वाई करेगी।



from Entertainment News https://ift.tt/30NXNyP
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments