उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए कहा- हम आपके सदैव आभारी रहेंगे

नई दिल्ली। सोनू सूद ने एयर एशिया इंडिया के एक विमान से मुंबई से 173 प्रवासी मजदूरों को उनके घर उत्तराखंड भेजा। उत्तराखंड में प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के बाद सोनू सूद को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लेकर आम लोग सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए ट्वीट किया- मैं सोनू सूद का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाक़ों में उत्तराखंड के शेष बचे प्रवासियों-जो किसी कारणवश पहले वापस नहीं आ पाए थे। उनको उनके घर भेजने का प्रबंध किया। आपके इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे।
मैं @sonusood जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाक़ों में उत्तराखंड के शेष बचे प्रवासियों-जो किसी कारणवश पहले वापिस नहीं आ पाए थे-को उनके घर भेजने का प्रबंध किया। आपके इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे। pic.twitter.com/iU3LZVZWVB
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 6, 2020
इसके अलावा सीएम ने सोनू सूद से फोन पर बात भी की और उन्हें कोरोना संकट के बाद पहाड़ी राज्य में घूमने के लिए आंमत्रित भी किया. इस बारे में खुद सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया है। एक्टर कहते हैं- आदरणीय मुख्यमंत्री जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शन के लिए उत्तराखंड आऊंगा और आप से मिलूंगा।

आदरणीय @tsrawatbjp जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।
— sonu sood (@SonuSood) June 6, 2020
जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय। https://t.co/Br90N24Jpf
सोनू सूद इन दिनों रियल लाइफ हीरो बन गए हैं। अभिनेता सोनू सूद अपने नेक काम के चलते खबरों में हैं। उन्होंने अब तक हजारों मजदूरों को घर भेजा है। कोई सोनू के लिए कविता लिख रहा है तो कोई उन्हें भगवान का दर्जा दे रहा है। वहीं अब एक मजदूर उनकी मूर्ति बनवाना चाहता हैं। सोनू सूद के इस काम की सेलेब्स भी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। गुरु रंधावा, शिल्पा शेट्टी और कुबरा जैसे बड़े सितारों ने सूद की सोशल मीडिया पर तारीफ की है।
यह खबर भी पढ़े: यूट्यूब पर बेस्ट क्वालिटी में उपलब्ध हुई ये 3 धांसू फिल्में, देखना न भूलें
from Entertainment News https://ift.tt/2XGiiLC
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments