Responsive Ad

ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आई नीना गुप्ता, सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता के 61वें जन्मदिन पर उनकी बेटी एवं मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। मसाबा ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री मां नीना गुप्ता की थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'जन्मदिन की बधाई मॉम।' इसके बाद मसाबा ने एक और थ्रोबैक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में जहां नीना ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है, वहीं छोटी मसाबा भी काफी क्यूट लग रही है। सोशल मीडिया पर नीना और मसाबा की यह तस्वीर वायरल हो रही है।

nina gupta

नीना गुप्ता ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म 'साथ-साथ' से की थी। साल 1982 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'गांधी' में अभिनय करने का मौका मिला। इसके बाद नीना कई फिल्मों में नजर आई। हालांकि उनका फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उनकी प्रमुख फिल्मों में स्वर्ग, कल की आवाज, खलनायक, फिर तेरी कहानी याद आई, मेरी बीवी का जवाब नहीं, तेरे संग, वीर द वेडिंग, मुल्क, बधाई हो, पन्गा, शुभ मंगल ज्यादा सावधान आदि शामिल हैं। 

nina gupta

फिल्मों के अलावा नीना छोटे पर्दे की कई धारावाहिकों में भी नजर आई, जिसमें खानदान, यात्रा, जूनून, सास आदि शामिल हैं। करियर की शुरुआत में नीना को वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान नीना प्रग्नेंट हो गई। नीना ने दुनिया वालों की परवाह नहीं की और साल 1988 में नीना ने बेटी मसाबा को जन्म दिया। विवियन रिचर्ड्स पहले से शादी शुदा थे जिस कारण नीना ने उनसे शादी नहीं की। सिंगल मदर होते हुए भी उन्होंने मसाबा को अच्छी परवरिश थी।

nina gupta

एक लम्बे वक्त के बाद नीना ने 15 जुलाई, 2008 को दिल्ली के चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली। नीना और विवेक आज एक खुशहाल जिंदगी गुजर रहे हैं। विवेक ने नीना को मसाबा के साथ स्वीकार किया। फिलहाल नीना अपने पति विवेक के साथ मुक्तेश्वर में हैं। नीना जल्द ही कबीर खान निर्देशित फिल्म '83' में नजर आयेंगी।

यह खबर भी पढ़े: ‘रिंकिया के पापा’ के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का निधन, सोशल मीडिया पर स्टार्स ने जाहिर किया दुख



from Entertainment News https://ift.tt/2Y5KMgO
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments