सोनू सूद ने राजेश करीर की मदद करने का किया वादा, बोले- दो दिन पहले फोन करके...
नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले अभिनेता राजेश करीर ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। राजेश करीर टेलीविजन शो 'बेगूसराय' में काम कर चुके हैं। राजेश करीर ने 'बेगूसराय' में शिवांगी जोशी, विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी संग काम किया था। सीरियल में राजेश ने शिवांगी जोशी के पिता की भूमिका निभाई थी। इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
जिसके बाद एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए। शिवांगी जोशी ने उन्हें 10 हजार रुपये की मदद की थी। उन्होंने शिवांगी का भी आभार व्यक्त किया था। राजेश करीर ने 31 मई को अपने फेसबुक अंकाउट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बैंक डिटेल्स शेयर की थी।
वही दूसरी तरफ अभिनेता सोनू सूद ने भी राजेश करीर से उनकी मदद करने का वादा किया है। स्पॉटबॉय से बातचीत में राजेश करीर ने बताया, 'बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुझे आज सुबह फोन किया और मुझसे पूछा कि मुझे किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं वास्तव में पंजाब वापस जाना चाहता हूं? तो मैंने उनसे कहा कि वर्तमान की परिस्थितियों के हिसाब से मेरे और मेरे परिवार के लिए ये ही अच्छा रहेगा।
इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि जब भी वो जाना चाहें उससे दो दिन पहले उन्हें फोन करके बता दे। ताकि वो उनके और उनके परिवार के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कर सकें। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार आराम से पंजाब वापस पहुंच सकेगा'।
यह खबर भी पढ़े: ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आई नीना गुप्ता, सोशल मीडिया पर वायरल
from Entertainment News https://ift.tt/3dzLRUZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments