Responsive Ad

सुशांत के लिए सलमान खान ने फैंस से की थी ये अपील, अब सिंगर सोना मोहापात्रा ने सलमान पर जमकर निकाली भड़ास

नई दिल्ली। सलमान खान पर पिछले कई दिनों में कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने तो सलमान खान के साथ उनके परिवार पर भी कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सलमान को उनका करियर बर्बाद करने का जिम्मेदार माना है। वहीं हाल ही में सिंगर सोनू निगम ने भी इशारों में सलमान खान पर निशाना साधा है। 

Sona Mohapatra

14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। इस समय पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर उस शख्स से पूछताछ कर रही है जो एक्टर के साथ किसी ना किसी रूप में जुड़ा हुआ था। सलमान ने एक ट्वीट कर सभी से सुशांत के परिवार का साथ देने की अपील की है। वो ट्वीट कर कहते हैं- मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने। किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है। 

Sona Mohapatra

वहीं अब सिंगर सोना मोहापात्रा ने सलमान खान पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा है। सोना ने उनकी इस अपील को पीआर स्टंट बताया है। सोना मोहापात्रा ने गुस्सा जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'पोस्टर ब्वॉय की ओर से एक 'बड़े दिल वाला' पीआर मूव। सच में उन्हें उन धमकियों के लिए मांफी मांगने की जरूरत नहीं थी, जो उनकी डिजिटल आर्मी ने इससे पहले भी दूसरों को डराने और धमकाने के लिए भेजीं। हर बार जब वह बुरे फंसते हैं, तो अपने पिता को आगे कर देते हैं।' सोशल मीडिया पर सलमान खान के लिए सोना मोहापात्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। 

यह खबर भी पढ़े: सोनू निगम ने भूषण कुमार पर साधा निशाना, बोले- तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो यूट्यूब पर डाल दूंगा, बस मेरे मुंह मत लगना अब



from Entertainment News https://ift.tt/3hRCeDx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments