.. तो इसलिए प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ा था फेयरनेस क्रीम का एड करना

नई दिल्ली। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद कई लोग सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। वही कुछ जगहों पर ये प्रदर्शन हिंसक भी हुए हैं जिसके चलते कर्फ्यू लगाने की स्थिति भी कुछ राज्यों में आ गई है। भारत में भी कई सोशल मीडिया यूजर्स के साथ स्टार सेलेब्स ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है। हालांकि वैश्विक स्तर पर नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठाने के चलते प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई लोगों का मानना है कि प्रियंका को अमेरिका से पहले अपने ही देश में चल रहे कई गंभीर मुद्दों पर राय रखनी चाहिए।

इसी बीच प्रियंका का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इन विज्ञापन से जुड़ने की वजह बताई थी। एक न्यूज चैनल के साथ एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि आप फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स करने के बारे में क्या सोचती हैं? इस पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि उन्हें काफी बुरा लगता है क्योंकि वे खुद डस्की स्किन कलर की है।

उन्होंने कहा था कि उनके सभी कजन की त्वचा गोरी है लेकिन चूंकि प्रियंका के पिता सांवले हैं ऐसे में एक्ट्रेस की स्किन भी डस्की है। प्रियंका ने इस इंटरव्यू में कहा था, मेरी पंजाबी फैमिली मेरा मजाक उड़ाने के लिए मुझे काली काली बुलाते थे। मैं जब 13 साल की थी तो फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल कर अपनी स्किन का कलर बदलना चाहती थी।

उन्होंने एक साल तक फेयरनेस प्रोडक्ट्स को एंडोर्स किया लेकिन उन्हें बाद में एहसास हुआ कि वे अपनी स्किन के साथ कंफर्टेबल हैं और वे ऐसा नहीं करना चाहती हैं। प्रियंका ने कहा कि वे उस दौरान सिर्फ 21 या 22 साल की थी और इंडस्ट्री में अपने आपको तलाशने की कोशिश कर रही थी। उन्हें इसके बाद कई फेयरनेस क्रीम्स के ऑफर भी आए लेकिन प्रियंका ने हमेशा इन ऑफर्स को ठुकरा दिया।
यह खबर भी पढ़े: अनलॉक 1 में वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे करण जौहर, यश-रूही संग वीडियो शेयर कही ये बात
from Entertainment News https://ift.tt/30nzeIT
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments