दुबई के सिनेमाघरों में 11 जून को रिलीज होगी गुड न्यूज, अक्षय ने कहा- बत्रा आपसे फिर मिलने का कर रहे हैं इंतजार

नई दिल्ली। अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' अब दुबई में 11 जून को फिर से रिलीज होगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म को राज मेहता ने निर्देशित किया है।

भारत और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दिल जीतने के बाद 'गुड न्यूज' दुबई में 11 जून को रिलीज होगी। 52 वर्षीय अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर 'गुड न्यूज' का एक पोस्टर शेयर कर लिखा-'बत्रा आपसे फिर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। 'गुड न्यूज' 11 जून को दुबई में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। वहां मिलते हैं, सुरक्षित रहें, मनोरंजित रहें।'
The Batras are waiting to meet you again! #GoodNewwz is all set to re-release in #Dubai on 11th June, see you there!#StaySafe #StayEntertained#KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @Advani_Kiara @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @ZeeStudios_ pic.twitter.com/xcKJtCPoJj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 8, 2020

पोस्टर पर दुबई में फिल्म की रि-रिलीज की जानकारी दी गई है। पोस्टर में करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी का बेबी बंप दिख रहा है। अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ दो बेबी बंप के बीच फंसे दिख रहे हैं। यह फिल्म भारत में 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज हुई थी। 'गुड न्यूज' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म 'गुड न्यूज' में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं और यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और जी स्टूडियोज बैनर तले बनी है। हीरू जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 'गुड न्यूज' की कहानी आईवीएफ से होने वाली प्रेग्नेंसी पर आधारित है। फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त डोज है। फिल्म 'गुड न्यूज' करीब 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
यह खबर भी पढ़े: काम पर वापस लौट रही काम्या पंजाबी, पीपीई किट और मास्क पहन शेयर की तस्वीर
from Entertainment News https://ift.tt/2UtffV7
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments