किम कर्दाशियां का न्यू लुक देख आप भी हो जाएंगे SHOCKED, फैन्स ने पूछा- बालों में ये तीसरा हाथ किसका है?

नई दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर टीवी रिएलिटी एक्ट्रेस किम कर्दाशियां इन दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में है। उनकी इन फोटोज को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। दरअसल, किम ने अपनी इस फोटो में स्कैन प्रिंट लुक साझा किया है।
इस फोटो को ध्यान से देखेंगे तो आपको उनके बालों में एक हाथ दिखाई देगा। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे ही नोटिस किया है। अब नेटिजन्स किम से यही सवाल पूछ रहे हैं कि उनकी फोटो तस्वीर में उनके बाल पर तीसरा हाथ किसका है?
Venomousss pic.twitter.com/ybc8Q1u7yD
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) May 4, 2020
फोटो में किम ने अपने नाखून और बालों पर खासा ध्यान दिया है। उन्होंने अपने नाखूनों पर एनिमल प्रिंट करवा रखा है। इस फोटो को देख एक यूजर ने किम के बालों को लेकर कहा है- आपने अपने बालों में एक और हाथ छोड़ दिया।
You left an extra hand in your hair 😐 pic.twitter.com/EmXCNpPmQ1
— Ferris Wheel 🎡 (@NicolaFerris) May 4, 2020
वहीं एक और यूजर ने उनकी इस फोटो को फोटोशॉप बताया है। ये कोई पहली बार नहीं है जब किम अपनी किसी तस्वीर को लेकर ट्रोल हुई हैं। इससे पहले भी किम अपनी तस्वीरों को लेकर ट्रोलर्स का निशाना बन चुकी हैं।
THE PHOTOSHOP FAIL HAS ME DEAAAAAD BYEEEE
— ꫀꪑꪖ (@hoeforclean) May 4, 2020
THE NAILS IN HER HAIR LMFAO PHOTOSHOP IS HER PASSION✨😭 pic.twitter.com/ImI5ejXh0D
— Alex (@blankspacebabyd) May 4, 2020
किम कर्दाशियां साल 2019 में 'Best Friends Ass' म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। किम कर्दाशियां 4 बच्चों की मां हैं और वो अपने परिवार के साथ भी पूरा इन्जॉय करती हैं।
यह खबर भी पढ़े:मिथुन दा की फिल्म 'डिस्को डांसर' के सिनेमेटोग्राफर नदीम खान की हालत नाजुक, ICU में भर्ती
from Entertainment News https://ift.tt/2zdAUsW
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments