Responsive Ad

फैंस संग सेल्फी लेते हुए Sara Khan Ali संग की बदतमीजी, जबरन हाथ पकड़ करना चाहा KISS..

नई दिल्ली। अक्सर हम देखते हैं कि फैंस अपने फेवरेट अभिनेत्री और अभिनेता की झलक देखने के लिए सारी हदें तोड़ देते हैं। कई बार तो यह भी देखा गया है कि लोग भीड़ का फायदा उठाते हुए अभिनेत्रियों का बदतमीजी ( Misbehave With Actresses ) कर देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) दिखाई दे रही हैं। बॉडी गार्ड होने के बावजूद भीड़ में एक शख्स सारा के पास आता है और जबरन उनका हाथ पकड़ लेता है।

दरअसल, वीडियो में सारा वर्कआउट करते हुए जीम से बाहर आ रही होती हैं। सारा की तस्वीरों को लेने के लिए बाहर उनका पैपराजी इंतजार कर रहे होते हैं। जैसा ही सारा बाहर आती हैं। सभी उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाने लगते हैं। इस बीच उनके कुछ फैंस ( Sara Fans ) भी उनके साथ सेल्फी लेने पहुंच जाती है। सारा भी बड़े आराम से सबके साथ तस्वीरें क्लिक करवाती हैं। लेकिन तभी एक शख्स बीच में आता है और सारा का हाथ पकड़ लेता है। सारा कुछ समय तक कुछ नहीं बोलती लेकिन तभी वह झुककर उनके हाथ पर Kiss करने की कोशिश करता है। यह देख सारा झट से हाथ पीछे खींच लेती हैं। वहा मौजूद उनके बॉडीगाड्स भी उस आदमी को भागा देते हैं। यह देख सारा थोड़ा सहम जाती हैं। बावजूद इसके वह अपने फैंस संग तस्वीरें लेती हैं। तभी सब उन्हें जाने के लिए कह देते हैं। उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज विराल भयानी ने पोस्ट किया है। वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं।

सारा अपने व्यवहार की वजह से भी लोगों को काफी पसंद आती हैं। अक्सर उन्हें लोगों से हाथ जोड़ते हुए और चेहरे पर स्माइल के साथ मिलते हुए देखा गया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कुली न.1 ( Coolie No.1 ) के रीमेक में वरूण धवन ( Varun Dhwan ) संग दिखाई देने वाली है। साथ ही फिल्म 'अतरंगी रे' ( Atrangi Re ) में भी दिखाई देने वाली हैं। लेकिन फिलहाल लॉकडाउन के चलते वह इन दिनों अपने भाई इब्राहिम ( Sara Brother Ibrahim ) संग फनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सारा भाई संग फनी वीडियोज और बचपन की तस्वीरों को लगातार शेयर कर रही हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T7ehgM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments