अनुष्का शर्मा ने Lockdown के बीच की यह रिक्वेस्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से लॉक डाउन के दौरान लोगों से एक रिक्वेस्ट की है कि वह अपने पालतू जानवरों को खुला ना छोड़े। उन्होंने इससे पहले कहा था कि लॉक डाउन कोई प्रतियोगिता नहीं है, इस महामारी के बीच लोगों को अपनी सेहत को प्राथमिकता देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कुछ समय पहले अपने डॉग ब्रूनो की मौत पर इमोशनल नोट भी शेयर किया था, अनुष्का ने एक बार फिर इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से लोगों से अपने पालतू जानवरों को खुला नहीं छोड़ने की रिक्वेस्ट की है।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया, इस पोस्ट में एक महिला और एक शख्स की तस्वीर नजर आ रही है, जो तमाम परेशानियों के बावजूद पालतू जानवरों को साथ ले जा रहे थे, इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था यह माइग्रेंट वर्कर्स अपने सामान और पालतू जानवरों के साथ कठिन परिस्थिति में मुंबई नासिक हाईवे पर चल रहे हैं, तो अगली बार जब आप अपने पालतू जानवर जिसे आप अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं, उसे छोड़ने का मन बना रहे हैं तो इस तस्वीर को याद कर लेना। अनुष्का ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए हार्ट रिएक्ट दिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35WmVnz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments