Lockdown 3.0: संजय दत्त ने कहा, कोरोना वायरस से कई चीजें प्रभावित हुई हैं, लेकिन...

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने इसे 17 मई तक बढ़ा दिया है। इसके कारण काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री बंद हो गई है। इस स्थिति में न तो फिल्में रिलीज हो रही हैं न तो शूटिंग की जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी लॉकडाउन के कारण अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं।

इसी बीच अब अभिनेता संजय दत्त का लॉकडाउन को लेकर रिएक्शन सामने आया है। डीएनए के अनुसार संजय दत्त ने कहा, 'कोरोना वायरस से कई चीजें प्रभावित हुई हैं, लेकिन सभी की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है। मैं ईमानदारी से महसूस करता हूं कि प्राथमिक चीज हर किसी की भलाई पर ध्यान केंद्रित करना है और पहले हमारे दर्शकों की सुरक्षा है बाद में मनोरंजन। इससे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में देरी हो सकती हैं, लेकिन देश की भलाई के लिए ऐसा करना भी जरूरी था।'

उन्होंने आगे कहा कि अभी सभी तरह की शूटिंग बंद है लेकिन लेकिन मैं दर्शकों के लिए कई शानदार प्रोजेक्ट्स लाने पर विचार कर रहा है। इसमें कई शानदार किरदार भी हैं, जो मैं निभाने वाला हूं। संजय ने नरगिस फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कहा कि इस दौरान सभी लोग ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें हम भी सहायता कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करें कि कोई भूखा न सोए।
यह खबर भी पढ़े: रानी चटर्जी ने वेब सीरीज 'मस्तराम' के लिए माइनस 5 डिग्री तापमान में की शूटिंग, बोलीं- मैं ठंड से कांप रही थी, फिर...
from Entertainment News https://ift.tt/2ys9CPc
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments