Responsive Ad

आखिरकार राणा दग्गुबाती ने अपने रिलेशनशिप को किया कंफर्म, प्र‍ेमिका के साथ शेयर की फोटो

नई दिल्ली । बाहुबली फिल्म में 'भल्लालदेव' के किरदार से पहचान बनाने वाले साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है। खबर हैं कि  उन्होंने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके दी है। 

Rana Daggubati

राणा दग्‍गुबाती ने प्रेमिका मिहिका बजाज के साथ मंगलवार को अपने रिश्ते की घोषणा की। उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेमिका के साथ खुद की तस्वीर साझा की। फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, "और उसने हां कह दिया है।" इसके बाद अभिनेता के सहयोगियों, दोस्‍तों और प्रशंसकों ने इंटाग्राम पर उनके लिए बधाईयों की झड़ी लगा दी।   

Rana Daggubati

अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा, "बधाई हो, मैं बहुत खुश हूं। ये आप दोनों के लिए सबसे अच्छी बात है।"

Rana Daggubati

तमन्ना भाटिया और कियारा आडवाणी ने भी राणा को बधाई दी। वहीं अभिनेता सुशांत ने लिखा, "वाह! बधाई हो भाई।"

Rana Daggubati

राणा दग्गुबाती ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में 'दम मारो दम', 'हाउसफउल 4', 'द गाजी अटैक', 'बेबी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Rana Daggubati

बता दें कि मिहिका ने इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा किया है। वह इवेंट प्लानर हैं, जो मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन भी हैं।  

यह खबर भी पढ़े: VIDEO सांग 'गुजर जाएगा' रिलीज, अमिताभ ने कहा- 'यह भी गुजर जाएगा...मजबूत रहिए...सुरक्षित रहिए



from Entertainment News https://ift.tt/2Wr6ZGD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments