Responsive Ad

नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने ट्विटर पर की एंट्री, बोलीं- कोई मेरी इज्जत को तार-तार करे ताकि किसी और...

नई दिल्ली। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी लॉकडाउन के बीच ईद मनाने के लिए परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बुढाना अपने पैतृक गांव पहुंचे। अब वह अपने परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे। नवाजुद्दीन और उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वही दूसरी तरफ उनकी पत्नी आलिया ने डिवोर्स फाइल किया है। उन्होंने एक्टर के पास नोटिस भेजा है, जिसमें मेंटेनेंस की डिमांड की है और उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।  

Nawazuddin Siddiqui

आलिया सिद्दीकी ने नवाज को न सिर्फ तलाक का कानूनी नोटिस भेजा है बल्कि उनसे गुजारे भत्ते की भी मांग की है। इसी बीच आलिया सिद्दीकी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एंट्री कर ली है। आलिया का ये अकाउंट हालांकि अभी वैरिफाइड नहीं है लेकिन उन्होंने अभी से अपने दिल की बात इस ग्लोबल पोर्टल पर रखनी शुरू कर दी है।  

आलिया ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "मैं आलिया सिद्दीकी हूं। मुझे मजबूर किया गया है कि मैं ट्विटर पर आकर सच को जाहिर करूं। ताकि किसी तरह का कोई मिसकम्युनिकेशन नहीं हो। शक्ति के गलत इस्तेमाल से सच को खामोश न किया जा सके। सच को न तो खरीदा जा सकता है और न ही तोड़ा-मरोड़ा जा सकता है।" 

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "शुरुआत इस बात से करूंगी कि मैं अब किसी भी पुरुष के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं और अगर किसी भी तरह की मीडिया रिपोर्ट ऐसा दावा करती है तो वो झूठ है। क्योंकि ऐसा जानने में आया है कि कुछ मीडिया हाउसेज ने मेरी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है ताकि सच को झुठलाया जा सके।"

आलिया ने आगे लिखा, "मैं अब खड़ी होना और अपने लिए बोलना सीख रही हूं।  मजबूत बन रही हूं अपने बच्चों के लिए। मैंने आज तक कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए मुझे किसी भी चीज की फिक्र नहीं है। हालांकि मैं इस चीज की निंदा करती हूं कि कोई मेरी इज्जत को तार-तार करे ताकि किसी और के चरित्र को बचाया जा सके। पैसा सच को खरीद नहीं सकता है।"

Nawazuddin Siddiqui

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन और आलिया करीब 10 साल से साथ हैं। इनके दो बच्चे भी हैं। खबरों की मानें तो दोनों के बीच साल 2017 से चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। इस बीच जब डिवोर्स की बात आई तो दोनों ने ही इसे अफवाह करार किया था। आलिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नवाज के साथ मेरी एक नहीं बल्कि कई चीजों को लेकर परेशानियां थी। सभी वजहें काफी गंभीर हैं। 

यह खबर भी पढ़े: Lockdown: गर्भवती महिला की मदद कर बुरे फंसे रणवीर शौरी, कहा- पुलिस ने 8 घंटे बिठाए रखा और फिर...



from Entertainment News https://ift.tt/2Tv9EgF
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments