Responsive Ad

मनीष पॉल की लॉकडाउन पर आाधरित फिल्म व्हॉट इफ यूट्यूब चैनल पर हुई रिलीज

मुंबई। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरान सभी तरह की शूटिंग पूरी तरह से बंद है। इन दिनों सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वहीं अपने घर में रहकर गाने और वीडियो को शूट कर रहे हैं। अब अभिनेता मनीष पॉल ने हाल में एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। फिल्म का शीर्षक 'व्हॉट इफ' है। मनीष ने इस फिल्म के लिए जियो स्टूडियोज संग हाथ मिलाया है। यह फिल्म मनीष व कार्तिक सिंह द्वारा सह निर्मित है। वह इस फिल्म से कमाए सारे पैसे डोनेट करेंगे। 

फिल्म को बुधवार जियो स्टूडियो और मनीष पॉल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। यह एक थ्रिलर फिल्म है। मनीष पॉल ने ट्विटर पर शॉर्ट फिल्म 'व्हॉट इफ' का लिंक शेयर कर लिखा-'व्हॉट इफ' के लिए जियो स्टूडियोज के साथ सहयोग करके खुश हूं। थ्रिलर शॉर्ट फिल्म जियो स्टूडियोज पर स्ट्रीमिंग हो रही है और मनीष पॉल यूट्यूब चैनल पर भी। जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीमिंग हो रही है। लॉकडाउन का पालन करें, इस लॉडडाउन में घर रहें, सुरक्षित रहें।'

फिल्म की कहानी लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त के इर्द-गिर्द घूमती है। मनीष ने सेल्फी मोड में अपने फोन से पूरी फिल्म को शूट किया है। इस शॉर्ट फिल्म में मनीष पॉल ने खुद एक्टिंग की है। इस फिल्म से जो पैसा मिलेगा उसे मनीष पॉल चैरिटी में देंगे। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और सहयोगियों जैसे तमाम लोग इस वक्त परेशानी में हैं। इस रकम से उनके बीच बांटने का प्रयास करेंगे। मनीष पॉल सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से बातचीत करते रहते हैं। अभिनेता मनीष पॉल ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 20 लाख दान किए थे। इससे पहले मनीष पॉल ने कोरोना वायरस को लेकर अपने स्टाफ को एडवांस सैलरी देकर छुट्टी दे दी थी।

मनीष पॉल ने अपनी करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के रूप में की थी। इसके बाद वह टीवी की दुनिया में आ गए। मनीष को उनकी बेहतरीन होस्टिंग के लिए कई बार अवॉर्ड मिल चुका है। मनीष पॉल टीवी के साथ-साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बतौर एक्टर उनकी फिल्म 'मिकी वायरस' थी।

यह खबर भी पढ़े: युद्धपोत बनाने वाली कंपनी में तैनात CISF के 41 जवान कोरोना पॉजिटिव

यह खबर भी पढ़े: रीना हत्याकांड खुलासा: अवैध संबंध के शक में की थी हत्या, पति व ससुर गिरफ्तार

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/2Z1w0tC
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments