कुली के हादसे के बाद पुनीत इस्सर को काम मिलना कम हो गया था? फिर ऐसे मिला महाभारत में रोल

नई दिल्ली। साल 1983 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ के साथ जो हादसा हुआ था उससे भला कौन भूल सकता है। इस दौरान अमिताभ बच्चन को गंभीर चोट लगी थी। वो काफी समय तक अस्पताल में भर्ती रहे। इस सीन में अमिताभ और एक्टर पुनीत इस्सर के बीच फाइट का सीन फिल्माया गया था।

अब पुनीत इस्सर ने बताया कि इस हादसे के बाद उनके करियर पर कैसा असर पड़ा। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में जब पुनीत से पूछा गया कि फिल्म कुली के हादसे के बाद आपको काम मिलना कम हो गया था? और आपको महाभारत कैसे मिली? इस पर पुनीत ने कहा- 'मुझे कुछ काम मिल रहा था, लेकिन मेरी उम्मीदों के हिसाब से नहीं। मैंने इस बीच कुछ सुपरहिट फिल्में भी दीं।

मेरी 1983 की हॉरर फिल्म पुराना मंदिर एक फेमस फिल्म थी। मैंने पले खान और जख्मी औरत भी की और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। जब मैंने सुना कि बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे हैं, तो मैंने उनसे संपर्क किया और कहा कि मैं दुर्योधन की भूमिका के लिए ऑडिशन देना चाहता हूं।'

'ये मेरी किस्मत थी। वो न चार साल मेरे आत्मनिरीक्षण की अवधि थी, मुझे और मेहनत करनी थी। भाग्य से ज्यादा और समय पहले किसी को कुछ नहीं मिलता। 1988 में मुझे महाभारत में आना था। उससे पहले मेरा स्ट्रगल पीरियड था। लेकिन मैंने उस समय अपनी बॉडी, आवाज और एक्टिंग पर काम किया।'

आपको बता दें कि कुली फिल्म के फाइट सीन में अमिताभ के पेट में इतनी गहरी चोट आई कि उनकी आंत फट गई थी। अमिताभ की जान बचाने के लिए 200 डोनरों ने 60 बोतल खून भी दिया था। साल 1986 में पुनीत ने महाभारत साइन की थी।
यह खबर भी पढ़े: अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बम' जून में OTT पर होगी रिलीज!
from Entertainment News https://ift.tt/2YOm8Ui
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments