अक्षय कुमार ने अपनी बहन को मुंबई से दिल्ली भेजने के लिए बुक कराई पूरी फ्लाइट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
नई दिल्ली। लॉकडाउन के चौथे चरण में अपने परिजनों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने देश में हवाईसेवा शुरू होते ही अपनी बहन और उनके बच्चों को मुंबई से दिल्ली भेजने के लिए एक हवाई जहाज पूरा बुक कर लिया। अक्षय कुमार ने ऐसा बहन और बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए किया है। लेकिन अब लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, मुंबई से दिल्ली जाने वाली एक ही फ्लाइट ऐसी रही, जिसमें सबसे कम यात्री थे। इस फ्लाइट में जिन यात्रियों ने सफर किया उनमें अलका भाटिया और उनके बच्चों के नाम शामिल हैं। फ्लाइट में 4 लोगों ने यात्रा की, इसमें अक्षय की बहन और उनके दो बच्चों के साथ एक उनकी मेड थी. इस दौरान उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई। कोविड-19 से संबंधित नियमित उपचार के प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपायों जो सरकार द्वारा निर्धारित किए गए थे। उसका पालन किया गया। जैसे ही लोगों के ये जानकारी हुई तो लोगों ने बातें बनानी शुरू कर दिया।
It’s always a pleasure talking to you @sonalkalra and if you ever feel low again #TensionNot, you know whom to call 🙃 https://t.co/Vg9TuNIYne
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 29, 2020
privileged nationalist! #Aatamnirbhar Akshay Kumar 🙄
— Moana_Mui قلبِ مومنه (@Momina___) May 29, 2020
migrants are died of hunger and walked miles to reach home and he booked a whole flight for his family 👏🏼#Hypocrite pic.twitter.com/aRQXJA58XL
मुंबई एयरपोर्ट के सूत्र बताते हैं कि जिस फ्लाइट में अक्षय कुमार की बहन ने यात्रा की उसमें अक्षय कुमार की बहन के परिवार के अलावा सिर्फ उनकी सहायिका ही मौजूद और थी।
यह खबर भी पढ़े: वेट लॉस और फिल्मों में आने से पहले सारा अली खान पहनती थीं ऐसे कपड़े, देखें PICS
from Entertainment News https://ift.tt/2ZRMgy2
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments