Responsive Ad

एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आए जावेद अख्तर, बोलें- लाउडस्पीकर पर बंद कर दें अजान

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शायर-गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान नहीं देना चाहिए। इससे परेशानी होती है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउड स्पीकर पर अजान हराम थी। इसके बाद ये हलाल हो गई और इस कदर हलाल हुई कि इसकी कोई सीमा ही नहीं रही। अजान करना ठीक है लेकिन लाउड स्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है। मुझे उम्मीद कि कम से कम इस बार वो इसे खुद करेंगे।"

Javed Akhtar

जावेद अख्तर इस बयान के सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "लाउड स्पीकर्स पर सिर्फ अजान को बैन करने की बात कहकर तुम्हें अपनी सेकुलरिज्म साबित करने की जरूरत नहीं है। बैन करना है तो लाउड स्पीकर को पूरी तरह से बैन किया जाना चाहिए। चाहे ये गणेश चतुर्थी पर हो अजान पर, रविवार को या फिर किसी अन्य धार्मिक मौके पर। वीआईपी शादियों में होने वाले शोर को भी हमें नहीं भूलना चाहिए।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपके बयान से असहमत हूं। कृपया इस्लाम और उसके विश्वास से जुड़े बयान मत दीजिए। आप जानते हैं कि हम ऊंची आवाज में गाने नहीं चला रहे हैं और ना ही कोई खराब काम कर रहे हैं। अजान बहुत खूबसूरत पुकार है प्रार्थना के लिए और सही रास्ते पर चलने के लिए।" 

Javed Akhtar

इस यूजर के बयान का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, "तो आप ये कह रहे हैं कि वो सभी इस्लामिक जानकार जिन्होंने 50 साल तक लाउडस्पीकर को हराम करार दे रखा था वो गलत थे।" जावेद ने लिखा, "...आप कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता था कि वो क्या कह रहे हैं? अगर आपको यकीन है तो आप एक बार कहिए. फिर मैं आपको उन जानकारों के नाम भी बताऊंगा।" 

उल्लेखनीय है कि कभी यही बात बॉलीवुड सिंगर सोनू निमग ने भी कही थी। तब काफी हो-हल्ला मचा था। उन्होंने कहा था कि उनके घर के आसपास बहुत सी मस्‍जिदें हैं। अक्सर उन्हें सुबह-सुबह अज़ान सुननी पड़ती है, जबकि वो नहीं सुनना चाहते हैं। 

यह खबर भी पढ़े: लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान हुई सायंतनी घोष, बोलीं- घर भी तो चलाना है



from Entertainment News https://ift.tt/35Mpf0c
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments