Responsive Ad

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान हुई सायंतनी घोष, बोलीं- घर भी तो चलाना है

नई दिल्ली । नागिन 4 फेम एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने इन दिनों काफी परेशान है। उनकी परेशानी का कारण लॉकडाउन है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी फाइनेंशियल प्रॉब्लम हो रही है। उन्हें घर और कार की ईएमआई भी भरनी है। 

Sayantani Ghosh

सायंतनी ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, 'लॉकडाउन के कारण काम बंद है। इस वजह से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इंडस्ट्री के वर्करों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। हम सभी घर पर बैठे हैं। हर कोई काम पर वापस लौटना चाहता है। हम कोशिश में हैं कि शूटिंग एक बार फिर से शुरू हो जाए। 

Sayantani Ghosh

हालांकि अभी सब पेपर पर ही है। हर किसी की सुरक्षा का सवाल है। अगर आप शूट पर लोगों की संख्या कम कर भी देते हैं तब भी कई लोग शूटिंग में शामिल होते हैं। ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग बड़ा चैलेंज होने वाला है।'

Sayantani Ghosh

शो में बहुत सारे लोग शामिल होते हैं। हर किसी की पेमेंट की जानी जरूरी होती है। लेकिन स्थिति ऐसी है कि वे लोग पेमेंट करने से मना नहीं कर रहे हैं पर वे पेमेंट करें भी तो कैसे? ऑफिस बंद हैं। हमें भी दिक्कतें हो रही हैं। मेरे भी पैसे अटके हुए हैं, जिसकी वजह से कई काम रुके पड़े हैं। मुझे मेरे घर की ईएमआई देनी है। इसके साथ ही कार की भी ईएमआई है। 

Sayantani Ghosh

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हालांकि ईएमआई के मामले में सरकार ने कुछ महीनों की राहत दी है, लेकिन हमें घर भी तो चलाना है। अब वाकई परेशानी हो रही है। मेरा मन उन लोगों के बारे में सोचकर और दुखी है जो रोजाना कमाकर खाते हैं और एक्टर भी हैं। यह वक्त सभी के लिए मुश्किल काफी भरा है।

यह खबर भी पढ़े: गीतकार, सिंगर और एक्टर लिटिल रिचर्ड का 87 साल की उम्र में निधन



from Entertainment News https://ift.tt/2SRG5FF
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments