Responsive Ad

एक बार फिर फरहान अख्तर ने की कोरोना वॉरियर्स की मदद, डोनेट किए पीपीई किट्स

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की इस जंग में कई बॉलीवुड सेलेब्स आगे आकर सरकार की मदद कर रहे है। कोरोना से लड़ने में डॉक्टर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं। डॉक्टर्स के लिए सुरक्षा सामानों की भी कमी पड़ रही है। ऐसे में कई स्टार्स इसके लिए आगे आ चुके हैं। अब इस कड़ी में अभिनेता फरहान अख्तर का नामा भी जुड़ गया है। 

Farhan Akhtar

उन्होंने एक बार फिर पीपीई किट्स डोनेट की हैं। फरहान अख्तर ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। फरहान ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया आप लोगों की मदद के लिए। हमारा पहले पीपीई किट्स का बैच अकोला पुलिस स्टेशन के लिए रास्ते में है। हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स की सुरक्षा करिए।'

Farhan Akhtar

इससे पहले फरहान अख्तर ने कोरोना वायरस पर एक कविता लिखी थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई। इस कविता का शीर्षक है 'तो तुम जिन्दा हो'। इस कविता का उद्देश्य लोगों में इस महामारी को लेकर जागरूकता फैलाना है। यह कविता जोया अख्तर निर्देशित और अभय देओल, कटरीना कैफ, कल्कि एवं फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' की मशहूर कविता 'तो तुम जिन्दा हो तुम' का रिक्रिएट वर्जन है, जिसे उनके पिता एवं मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने लिखा है।

Farhan Akhtar

वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान पिछली बार फिल्म द स्काय इज पिंक में नजर आए थे। अब फरहान की अगली फिल्म तूफान है। इसमें वह एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़े: आखिरकार राणा दग्गुबाती ने अपने रिलेशनशिप को किया कंफर्म, प्र‍ेमिका के साथ शेयर की फोटो



from Entertainment News https://ift.tt/35VOjlA
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments