घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए कैटरीना कैफ कर रही हैं ये बड़ा काम
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेबस अपनी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट कर ही रही हैं। अब उन्होंने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए पोस्ट किया हैं।
एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा पीड़ितों के लिए काम कर रही संस्था स्नेहा की सहायता करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि स्नेहा एनजीओ मुंबई में पिछले 20 साल से काम कर रहा है। देश में लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही साथ घरेलू हिंसा के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते इस संस्था को फंड और संसाधनों की कमी से जूझना पड़ रहा है।
यही कारण है कि कटरीना ने इस संस्था की मदद के लिए ये कैंपेन शुरु किया है। इस कैंपेन के लिए स्नेहा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक नाम चुन कर उसे अपनी फोटो के साथ शेयर करना है। इसके बाद दी गई लिंक पर डोनेशन दिया जा सकता है। कटरीना ने इस संस्था की मदद करते हुए अपनी फोटो पर फातिमा नाम लिखकर पोस्ट शेयर किया है। कटरीना ने इसके अलावा जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट और तब्बू जैसे स्टार्स को भी नॉमिनेट किया है।
फिल्मों की बात करें तो कैटरीना फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। हालांकि कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: चेहरे पर होममेड मास्क लगाए हुए नजर आई करीना कपूर, VIDEO शेयर कर बोलीं- गर्मियों के लिए क्या चीजें...
from Entertainment News https://ift.tt/2WSdZeM
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments