Responsive Ad

करण जौहर ने सेल्फी शेयर करके लिखा- मुझे पता है कि मेरी एक्टिंग करंट इस वायरस से भी ज्यादा डरावनी है

मुंबई। फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। करण ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनका लुक बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। सेल्फी में करण जौहर ने मोटे फ्रेम का चश्मा लगा रखा है। वह क्लीन शेव में है और उनका बाल सफेद दिख रहा है। बॉलीवुड प्रोड्यूसर, डायरेक्टर करण जौहर ने लिखा-'मुझे पता है कि मेरी एक्टिंग करंट इस वायरस से भी ज्यादा डरावनी है, लेकिन सेकेंड चांस की उम्मीद करने में कोई बुराई नहीं है।

सभी कास्टिंग डायरेक्टर, रिस्क लेने वाले फिल्म मेकर्स, फिल्म समीक्षक और हल्के मिजाज वाले दर्शकों मैं ये घोषणा करता हूं कि मैं पिता के रोल करने के लिए तैयार हूं!!! 48 साल की उम्र में एक बहुत बुरे ट्रैक रिकार्ड के साथ मैं वादा करता हूं। क्योंकि मैं चूजी नहीं हो सकता।'

करण जौहर के पोस्ट पर कई सेलिब्रिटी ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। वहीं टीवी क्वीन और बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर ने करण जौहर को मिस्टर बजाज का रोल ऑफर कर दिया है। एकता ने लिखा-'मेरा एक सीरियल पहले से ही चल रहा है, ऋषभ बजाज के बाल सफेद हैं और वो हॉट भी हैं, हम अक्सर चेहरे बदलते रहते हैं, प्लीज टीवी में आ जाओ, यहां खुश करना ज्यादा आसान है!!! ’

अभिनेत्री कृति सेनन ने लिखा-'परफेक्ट पाउट के साथ पिता।’ तो वहीं दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा-'मेरे पेट पर क्यों लात मार रहे हो सर...।’ शिल्पा शेट्टी ने लिखा-'आपके ऊपर ये लुक अच्छा लग रहा है।’ फरहा खान ने लिखा-'आपका मेंटेनेंस हिरोइन से भी ज्यादा है!’

सोनू सूद ने लिखा-'फादर विद ए स्वैग.. आपको देखकर अन्य स्टार भी पैसे के लिए दौड़ लगाएंगे। अंत में बॉलीवुड को पहला 'डिजाइनर बाबूजी’ मिला।’ इसके अलावा कई सेलिब्रिटी ने इमोजी शेयर किया। फिल्ममेकर करण जौहर ने शादी नहीं की है। वह दो बच्चे यश और रूही के पिता हैं। उनके ये बच्चे सरॉगसी के जरिये पैदा हुए हैं।

यह खबर भी पढ़े: आज आधी रात से अहमदाबाद में पूर्ण तालाबंदी: 15 मई तक फल, सब्जी और किराना स्टोर सब कुछ बंद

यह खबर भी पढ़े: अमेरिका, जापान व कोरिया की अनेक कंपनियों को चीन से बंद करके असम लाने की तैयारी

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/2WCNdH2
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments