नवाजुद्दीन पर पत्नी आलिया ने लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- जब भी घर से बाहर जाती थी, तभी उनकी कोई फीमेल दोस्त घर...

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने डिवोर्स फाइल किया है। उन्होंने एक्टर के पास नोटिस भेजा है, जिसमें मेंटेनेंस की डिमांड की है और उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब हाल ही में आलिया ने बताया कि जैसे ही वह घर से बाहर जाती थीं, तो उनकी फीमेल दोस्त घर पर आ जाती थीं।

स्पाटबॉय को दिए इंटरव्यू में आलिया ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। जब आलिया सिद्दीकी से पूछा गया कि जब वह आपके साथ गलत व्यवहार करते थे तो आपने उसी समय नवाज को क्यों नहीं छोड़ दिया और आगे क्यों नहीं बढ़ गईं?

इस बात पर आलिया ने कहा, "मैंने शुरुआती सालों में एक बार उन्हें छोड़ा था। पूरे 1 साल के लिए मैं अपने 6 महीने के बच्चे को लेकर उनसे अलग किराए के कमरे में रही थी। जब मैं उनसे अलग हुई तो मेरे पास कोई सपोर्ट नहीं था। मेरे माता-पिता ने भी मुझसे सारे संबंध खत्म कर लिए थे, क्योंकि मैंने दूसरे धर्म में शादी कर ली थी।"

आलिया से पूछा गया कि आप नवाज के पास दोबारा कैसे गईं, क्या उन्होंने आपको मनाया था? इस पर आलिया ने कहा, "वह 8 महीने तक हमारे बच्चे से मिलने तक नहीं आए थे। लेकिन जब हम दोबारा बात करने लगे, तो मैंने सोचा कि एक बार फिर मौका देना चाहिए। उन्हें काम मिलने लगा था, लेकिन मैं बिना किसी पैसे के उन्हें छोड़कर गई थी और मेरे पास एक छोटा बच्चा भी था। लेकिन कुछ नहीं बदला।

बल्कि उनका गलत व्यवहार करना और ज्यादा बढ़ गया। मैंने उनके अफेयर्स के बारे में भी सुना था। जब भी मैं घर से बाहर जाती थी, तभी उनकी कोई फीमेल दोस्त घर पर आ जाया करती थी। मैंने उनको उस हद तक झेला, जहां तक कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता।"
यह खबर भी पढ़े: बिग बॉस 13 की इस कंटेस्टेंट पर मयूर वर्मा ने दर्ज कराई साइबर शिकायत, इमेज खराब करने का लगाया आरोप
from Entertainment News https://ift.tt/2ytDSJB
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments