बिग बॉस 13 की इस कंटेस्टेंट पर मयूर वर्मा ने दर्ज कराई साइबर शिकायत, इमेज खराब करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी के खिलाफ मयूर वर्मा ने साइबर शिकायत दर्ज कराई है और उनकी प्रतिष्ठा खराब करने का आरोप लगाया हैं। बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी और 'मुझसे शादी करोगे' के मयूर वर्मा ये दोनों तब से लड़ाई लड़ रहे हैं जब से देवो ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के गाने 'भुला दूंगा' की आलोचना की हैं, तभी से दोनों में तू-तू, मैं मैं चल रही हैं।

अपने सोशल मीडिया पर मयूर ने अपनी रिपोर्ट की एक झलक शेयर की। उनके कैप्शन में लिखा था, 'चीजें बहुत ज्यादा थीं। इसलिए मैंने इसे साइबर क्राइम को बता दिया है। अब सब कुछ साइबर क्राइम के हाथों में है। मेरा मानना है कि साइबर क्राइम उनपर जल्द ही कार्रवाई करेगा। #TimeToStopIt।'
Things were too much
— Mayaur Verma (@mayurvermaa) May 24, 2020
So I have given it to cybercrime now
Now everything is in the hands of cybercrime
I believe cybercrime will take action soon#TimeToStopIt pic.twitter.com/Y6vS6ANGxn
मयूर द्वारा शेयर की गई शिकायत की तस्वीर में उन्होंने देवोलीना पर उन्हें ट्रोल करने वाले ट्वीट्स को पसंद और समर्थन कर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट को अपनी रिपोर्ट के अंदर भी शेयर किया हैं।

मयूर की शिकायत में लिखा है, 'देवोलीना ने पहले मुझे बदनाम करने की कोशिश की और आज उन्हें ट्विटर पर एक तस्वीर पसंद आई, जो मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही थी। वह हमेशा ऐसा करती रही हैं। वह पहले ट्विटर पर मेरी खुद की छवि को खराब करने की कोशिश करती है और बाद में इसका समर्थन करती है।'

इसमें कहा गया है, 'मुझे देवोलीना और उनके प्रशंसकों द्वारा कई बार ट्रोल किया गया है। अब मेरा सब्र का बांध टूट रहा हैं, इसलिए मैं साइबर क्राइम में यह बात देना चाहता हूं।' फैंस उनका समर्थन करने के लिए तत्पर थे। हमें इस तरह के कमेंट पढ़ने को मिले, 'मुझे लगता है कि वह सिड के साथ प्यार में है और यह एक तरफा प्यार है..'
यह खबर भी पढ़े: स्मृति ईरानी ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए बोली- सोनू, ये मेरा सौभाग्य है कि मैं एक प्रोफेशनल साथी के तौर....
from Entertainment News https://ift.tt/3giiRTp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments