निर्देशक रमेश सिप्पी ने शेयर की फिल्म शान की थ्रोबैक तस्वीर, जॉनी वॉकर, शशि कपूर, बिंदिया गोस्वामी और अमिताभ आए नजर
नई दिल्ली। बॉलीवुड की अंदाज, सीता और गीता, शोले, सागर आदि फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके रमेश सिप्पी ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है।
यह तस्वीर साल 1980 में आई फिल्म 'शान' के शूटिंग के दौरान की है। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में दिवंगत अभिनेता और कॉमेडियन जॉनी वॉकर, दिवंगत अभिनेता शशि कपूर, बिंदिया गोस्वामी और अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं।
#throwback to Shaan
— Ramesh Sippy (@rgsippy) May 28, 2020
Dariya Me Jahaz Chale Pasha… Dekho Naya Aaj Tamasha. Johnny Walker, Bindiya, @SrBachchan & Shahi Kapoor in Shaan
.
.#shaan #bollywood #amitabhbachchan pic.twitter.com/i8f1MHzBAM
रमेश सिप्पी ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-'दरिया में जहाज चले पाशा … देखो नया आज तमाशा। जॉनी वॉकर, बिंदिया, अमिताभ बच्चन और शशि कपूर फिल्म शान में!' साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'शान' एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। इस फिल्म में सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, बिंदिया गोस्वामी, जॉनी वॉकर, शशि कपूर, परवीन बॉबी, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी गुलजार आदि मुख्य भूमिका में थे।
रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो 12 दिसंबर, 1980 को रिलीज हुई थी। 73 वर्षीय रमेश सिप्पी इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उनकी फिल्म 'शिमला मिर्ची' इस साल की शुरुआत में ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हेमा मालिनी, राजकुमार राव और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिका में थी।
यह खबर भी पढ़े: धर्मेंद्र ने शेयर किया टिड्डियों का VIDEO, बोले- जब 10वीं कक्षा में थे तो इन्हें मारने के लिए बुलाया जाता था
from Entertainment News https://ift.tt/2yMicZw
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments