Responsive Ad

नागिन 4 के बाद शुरू होगा नागिन 5, एकता कपूर ने शेयर किया VIDEO

नई दिल्ली। एकता कपूर का सबसे पॉपुलर टीवी शो नागिन 4 इन दिनों खूब सुर्खियों में है। अब खबर हैं कि यह शो बंद होने वाला है। एकता ने वीडियो शेयर कर इस पर खुलकर बात की। 

ekta kapoor

एकता ने कहा, 'मुझसे बार-बार पूछा जा रहा है कि क्या नागिन 4 खत्म हो रहा है या नागिन 5 शुरू हो रहा है। तो मैं आपको बता दूं कि हम नागिन 4 को खत्म कर रहे हैं और तुरंत नागिन 5 की शूटिंग शुरू कर देंगे। नागिन के चौथे सीजन पर मै फोकस नहीं कर पाई थी, लेकिन अब अगले सीन में हम अच्छा करेंगे और सभी को पसंद आएगा।'

ekta kapoor

एकता ने आगे कहा, 'एक्टर्स की बात करें तो आपको बता दूं कि निया शर्मा, अनीता, विजेंद्र जैसे सभी स्टार्स ने अच्छा काम किया है। आप लोगों ने बहुत अच्छा काम किया। मैं इन एक्टर्स के साथ कुछ नया लेकर आने वाली हूं। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या तुम मेरे नागिनटाइन बनोगे? रही बात रश्मि देसाई की तो उन्हें स्पेशल अपीयरेंस दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने 2 एपिसोड में शानदार काम किया था।'

ekta kapoor

इसके अलावा लॉकडाउन के बाद सभी बाकी बचे एपिसोड की शूटिंग करेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जून से फिल्म सिटी खुल जाएगी। बता दें कि बिग बॉस के बाद रश्मि ने इस शो को ज्वाइन किया था। इस शो में रश्मि ने जैस्मीन भसीन की जगह ली थी। 

यह खबर भी पढ़े: निर्देशक रमेश सिप्पी ने शेयर की फिल्म 'शान' की थ्रोबैक तस्वीर, जॉनी वॉकर, शशि कपूर, बिंदिया गोस्वामी और अमिताभ आए नजर



from Entertainment News https://ift.tt/2M8sjuH
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments