बब्बर शेर के साथ सोती है ये महिला, जानकर आपके भी छूट जायेंगे पसीने
डेस्क। अक्सर जंगली जानवरों से हम दूर ही रहना पसंद करते हैं ताकि हमे कोई नुकसान न पहुंचाए। अगर हमारे सामने शेर आ जाये तो डर के मारे पसीने छूट जाते हैं। जंगल के राजा शेर का सामना करने के लिए सवा शेर का कलेजा चाहिए। लेकिन आइए आपको मिलाते हैं ऎसी ही एक दिलेर महिला से जो शेर के साथ ऎसे खेलती है मानो कोेई बच्चे के साथ खेल रही हो।
दरअसल, आपको एक बहादुर महिला के लिए बारें में बता रहे है। यह महिला और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस मेलानी ग्रिफिथ है। हॉलीवुड एक्ट्रेस मेलानी ग्रिफिथ को कौन नहीं जानता। वे अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। पर आज हम उनके अलग राज के बारे में बता रहे हैं।
यह शेर के साथ खेलती है जैसे कोई बच्चे के साथ खेलते है, यहां तक की उसी के साथ सोती भी है. मेलानी ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. मेलानी मशहूर हॉलीवुड हस्ती टिपी हैदरें की बेटी थी. बताया जाता है कि मेलानी नेे केवल 14 साल की उम्र में ही प्रसिद्ध हॉलीवुड कलाकार 22 साल के डॉन जॉनसन के साथ डेटिंग करना शुरू कर दिया था।
ये काफी रिच हैं और इतनी कि मेलानी के घर में एक खूंखार अफ्रीकी बब्बर शेर भी किसी पालतू जानवर की तरह रहता है। इस शेर का नाम नील है। मेलानी का परिवार इस शेर को अफ्रीका से लेकर आया था। यह जानकर हैरानी होगी कि मेलानी और नील साथ-साथ एक ही बिस्तर में सोते हैं। इतना ही नहीं, मेलानी खेल- खेल में नील के मुंह में अपना सिर रख कर आराम से सो भी जाती है।
यह खबर भी पढ़े: कुछ इस तरह के होते हैं कोरोना के शुरुआती लक्षण, अगर आपको भी दिखाइए देने लगे तो तुरंत करें डॉक्टर से सम्पर्क
ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप
from Entertainment News https://ift.tt/3buY8YL
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments