Responsive Ad

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने जन्मदिन पर की फिल्म दृश्यम-2 की घोषणा

मुंबई। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल आज अपना 60वां जन्मदिन माना रहे हैं। मोहनलाल ने गुरुवार को अपने 60वें जन्मदिन पर सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल अनाउंस कर फैंस को तोहफा दिया है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म 'दृश्यम 2' का प्रोमो वीडियो जारी किया है। ट्विटर पर हैशटैग 'दृश्यम 2' ट्रेंड कर रहा है। प्रोमो वीडियो में मोहनलाल धीर-धीरे अपनी आंखें खोलते नजर आ रहे हैं। फिल्म का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए मोहनलाल ने लिखा-'दृश्यम, दृश्यम2।'

फिल्म को एंटनी पेरुमबवूर ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म के निर्देशक जेथु जोसफ है। बाकी कलाकारों की घोषणा जल्द की जाएगी। लॉकडाउन के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिलहाल फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। दृश्यम 50 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म थी। वहीं कमल हासन ने मोहनलाल के 60वें जन्मदिन पर बधाई दी है।

कमल हासन ट्विटर पर लिखा कि प्रिय मोहनलाल, मैं आपको आपकी पहली फिल्म से पसंद करता हूं। मैं आपके काम की निरंतर गुणवत्ता से ईष्या करता हूं। आपके साथ काम करने के बाद आप मुझे और भी अधिक पसंद आए। आपके दीर्घायु होने की कामना करता हूं, मेरे छोटे भाई। कमल हासन और मोहनलाल ने 2009 की फिल्म 'उन्नीपोल ओरुवन' में पहली बार एक साथ काम किया, जो बॉलीवुड फिल्म 'ए वेडनेसडे' की रीमेक थी। मोहनलाल ने अपने करियर में कई अवार्ड पाए हैं। भारत सरकार ने उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया।

यह खबर भी पढ़े: देश में कोरोना से मरने वालों में 64 प्रतिशत पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं शामिल

यह खबर भी पढ़े: हाईकोर्ट में फिर पहुंचा 567 विदेशी तब्लीगी जमातियों को रिहा करने का मामला



from Entertainment News https://ift.tt/2Tu3Q71
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments