Responsive Ad

बेहद 2 फेम शिविन नारंग के साथ हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। टीवी सीरियल बेहद 2 से मशहूर हुए एक्टर शिविन नारंग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ख़बरों के अनुसार, रविवार शाम को उन्हें मुंबई स्थित अंधेरी के अस्पताल में एडमिट किया गया। उनके बाएं हाथ में चोट लग गई है। दरसअल, शिविन नारंग गलती से अपने घर की कांच की मेज पर गिर गए और उनके हाथ में चोट में लगी है।    

Shivin Narang

सूत्रों की मानें तो, 'जब शिविन कांच की मेज पर गिरे, तो मेज के टुकड़े-टुकड़े हो गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। चोट लगने से उनके हाथ से काफी खून निकल रहा था जिसकी वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।

Shivin Narang

एक्टर की हालत अब पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है। कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से शिविग के पैरेंट्स को भी उनके मिलने नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी शिविन 5 महीने पहले भी इसी हॉस्पि​टल में भर्ती हो चुके हैं। 

Shivin Narang

1 जनवरी को शिविन को हेयरलाइन फ्रैक्चर के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शिविन मलाड में रहते हैं। कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद उनकी बिल्डिंग को पिछले दिनों सील कर दिया गया था। 

यह खबर भी पढ़े: मजदूर वर्ग से वसूला जा रहा है किराया, रितेश देशमुख ने कहा- रेल सेवा मुफ्त होनी चाहिए



from Entertainment News https://ift.tt/2W4R0hf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments