नीतू कपूर ने पति ऋषि कपूर का इलाज करने वाले डॉक्टरों का जताया आभार, शेयर की 2 फोटो

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल, 2020 को 67 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। इस दुखद घटना ने हर किसी को झकझोर दिया। उनके आकस्मिक निधन से उनका परिवार अब तक सदमे है। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की अभिनेत्री पत्नी नीतू कपूर उनके निधन से टूट गई है।

नीतू ने सोशल मीडिया के जरिये ऋषि कपूर का इलाज करने वाले डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया है। नीतू ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर की है। एक तस्वीर ऋषि कपूर की है, वहीं दूसरी तस्वीर में नीतू ऋषि कपूर के साथ है। नीतू कपूर ने लिखा-'एक परिवार के तौर पर हमने बहुत कुछ खोया है। लेकिन जब हम एक साथ बैठते हैं और बीते कुछ महीनों की तरफ देखते हैं तो हमें अपार कृत्यज्ञता महसूस होती है।

एचएन अस्पताल के डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी की अगुवाई में डॉक्टरों, भाइयों और नर्सों की पूरी टीम ने मेरे पति का इलाज किया जैसे वह उनके अपने थे। उन्होंने हमें ऐसी ही सलाह दी, जैसे वह किसी अपने को दे रहे हो और इन सब के लिए मैं उन सभी को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं!'

नीतू कपूर ने इससे पहले भी ऋषि कपूर को याद करते हुए उनकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था-'हमारी कहानी का अंत हो गया!' नीतू का यह पोस्ट काफी भावुक करने वाला था। नीतू कपूर और ऋषि कपूर बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ जोड़ियों में एक थे। इनकी जोड़ी रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी पसंद की गई। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। 30 अप्रैल, 2020 को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया।
यह खबर भी पढ़े: फैन ने काजोल से पूछा- 'लॉकडाउन में कितनी बार अजय देवगन ने आपके लिए खाना बनाया है?
from Entertainment News https://ift.tt/2YBbUX4
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments