Responsive Ad

परेश रावल का बेटा ZEE5 की फिल्म बमफाड़ से कर रहा हैं डेब्यू, बिग बी ने दी बधाई

नई दिल्ली । बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और हास्य से मनोरंजन करने वाले अभिनेता परेश रावल का बेटा अब फिल्म जगत में डेब्यू के लिए तैयार है। वो ZEE5 की फिल्म 'बमफाड़' सिनेमा जगत में कदम रखने जा रहा है। फिल्म का डायरेक्शन भी रंजन चंदेल कर रहे हैं, जिनकी बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है। इस फिल्म में उनके साथ शालिनी पांडे नाम की एक्ट्रेस काम कर रही हैं। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग आगामी 10 अप्रैल को जी5 पर होगी। 

अब अमिताभ बच्चन ने आदित्य को बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'लीजेंड की लिगेसी को फॉलो करते बच्चे। मैं स्वरुप और परेश रावल के बेटे आदित्य को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए शुभकामनाएं देता हूं। ऑल द बेस्ट।  बमफाड़।' 

इसके जवाब में परेश रावल ने अमिताभ का आभार व्यक्त किया है। इससे पहले परेश रावल ने अपने बेटे की पहली फिल्म के पोस्टर को लेकर कहा, "मेरे बेटे की फिल्म आ रही है, आप सभी जरूर देखें। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है''। 

इस फिल्म के बारें में आदित्य ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि मैं इतनी थ्रिलिंग फिल्म के साथ जुड़ा। ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि इसमें काफी कुछ देखने को मिलेगा। मैं स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही नासिर का कैरेक्टर प्ले करने के लिए उत्साहित था'। 

यह खबर भी पढ़े:पीएम मोदी की अपील का मजाक उड़ाना अनुराग कश्यप को पड़ा महंगा, रंगोली ने दिया जवाब



from Entertainment News https://ift.tt/2R9tIEk
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments