VIDEO: धर्मेंद्र के खेतों में उगी सब्जियां, कहा-सोचता हूं यही स्टॉल खोल लूं
नई दिल्ली । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस दिनों अपने फॉर्महॉउस पर हैं और अपना समय खेती में बीता रहे हैं। 85 वर्षीय धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने खेत में उगी सब्जियों और फलों का वीडियो शेयर करते रहते हैं।
अब ऐसा ही एक वीडियो धर्मेंद्र ने बुधवार को ट्विटर पर शेयर किया है। धर्मेंद्र ने लिखा-'फिल्मों की शूटिंग से ज्यादा नशा आ रहा है, धरती पुत्र धर्मेंद्र को यहां। प्यार भरी प्रतिक्रिया के लिए सभी को प्यार। ध्यान रखिये!'
Film shootings se zayada nasha 🥂 aa raha hai, Dhrti puttra 👩🌾 Dharam ko yahan 🙏🙏🙏🙏🙏love you all for your loving 🥰 response 🥦🥦🥦🥦🍋🍋🍋. Take care👋 pic.twitter.com/KZ6X0L9YDK
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) April 22, 2020
इस वीडियो में धर्मेंद्र अपने साथियों से पूछते हैं कि-'उन्होंने अपने हाथ साबून से धोए या नहीं। वहीं धर्मेंद्र अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहते हैं-'ये टमाटर, ये बैंगन देखिए, भरपूर सब्जियां सब कुछ तो होता है, कभी-कभी सोचता हूं यहां धर्मेंद्र का स्टॉल खोल लूं, मजाक कर रहा हूं। खुश रहो बच्चों, अच्छा लगता है, आजकल घूमने को तो मिलता नहीं, लेकिन इस काम में मैं लगा रहता हूं!'
सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के इस वीडियो पर उनके प्रंशसक जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले भी धर्मेंद्र ने अपने फार्म पर उगे सब्जियों के साथ वीडियो शेयर किया था।
यह खबर भी पढ़े:एकता कपूर ने फोटोग्राफरों के खातों में ट्रांसफर किए पैसे, बोली- हम सब इससे बाहर निकलेंगे!
from Entertainment News https://ift.tt/2yDoKcg
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments