Responsive Ad

एकता कपूर ने फोटोग्राफरों के खातों में ट्रांसफर किए पैसे, बोली- हम सब इससे बाहर निकलेंगे!

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है। बॉलीवुड में कामकाज ठप होने से काफी लोग प्रभावित हैं। फिल्म और सीरियल की शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है। इस कारण इंडस्ट्री में दिहाड़ी मजदूरों के साथ-साथ फोटोग्राफर्स को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। 

ekta kapoor

अब मशहूर निर्माता और टीवी क्वीन एकता कपूर ने पैपराजी की मदद की है। उन्होंने फोटोग्राफरों के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाए हैं। फोटोग्राफरों ने निर्माता एकता कपूर को धन्यवाद देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी, योगेन शाह और मानव मंगलानी ने इंस्टाग्राम पर एकता के लिए धन्यवाद नोट पोस्ट किया। उन्होंने संकट के समय अपनी बिरादरी की मदद करने के लिए एकता कपूर की प्रशंसा की है। 

ekta kapoor

विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एकता कपूर का फोटो शेयर कर लिखा-'हम संकट में हैं और नौकरी दांव पर लगी है तो ऐसे में एकता कपूर सामने आई है और इस कठिन समय में हमारी मदद की है। बिना किसी काम और संकट को कम किए एकता ने सीधे हमारे लड़कों के बैंक खाते में भुगतान भेज दिया है। यह काबिलेतारीफ था। क्योंकि अब वेतन का भुगतान करना मुश्किल हो गया है।'

ekta kapoor

एकता कपूर ने विरल के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा-'हम सब इससे बाहर निकलेंगे! जल्द ही आपको और आपके लड़कों को नौकरी पर देखेंगे! जय माता दी! ध्यान रखना विरल।' योजन शाह ने एकता कपूर की प्रशंसा की है और अपनी टीम को इन कठिन समय में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं मानव मंगलानी ने टीम को मदद करने के लिए अपनी और टीम की ओर से एकता कपूर को धन्यवाद दिया। 

ekta kapoor

इससे पहले एकता कपूर ने घोषणा की थी कि वह इस कठिन समय के दौरान अपने सहकर्मियों को मदद के लिए अपनी एक साल की सैलरी 2.5 करोड़ रुपये नहीं लेंगी। इसके अलावा एकता विभिन्न राहत कोषों में भी दान दे चुकी हैं। कोरोना वायरस के कारण सीरियल और फिल्म की शूटिंग स्थगित कर दी गई है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी तक तक शूटिंग शुरू नहीं होगी। देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार के पार जा पहुंचा है। 

यह खबर भी पढ़े:कॉमेडी-एक्शन वेब सीरीज 'हंड्रेड' को लेकर उत्साहित हैं रिंकू राजगुरु और लारा दत्ता



from Entertainment News https://ift.tt/2xSfIIn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments