अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फंसी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, VIDEO शेयर कर बोली- कैसे भारत वापस लौटा जाए
नई दिल्ली । कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोग दूसरे देशों में फंसे हैं। वहीं कई बॉलीुवड सितारें भी लॉकडाउन के चलते विदेश में फंस गए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा भी इस वक्त अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हैंं।
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सौंदर्या शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो और फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वह टी-शर्ट का बना मास्क लगाए नजर आ रही हैं। वहीं सौंदर्या ने वीडियो में टी-शर्ट से किस तरह मास्क बनाकर पहना जा सकता है ये दिखाया है। उन्होंने खुद टी-शर्ट से मास्क बनाया और उसे पहन कर भी दिखाया।
वीडियो को शेयर करते हुए सौंदर्या ने लिखा, 'जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया मास्क की कमी का सामना कर रही है। मैं अभी खरीदने में सक्षम नहीं हूं। इसलिए, खुद के लिए मास्क बनाने का विचार मेरे दिमाग में आया और कुछ प्रयासों के बाद, मैं बनाने में सफल रही।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस पर एक ट्यूटोरियल बनाने का भी फैसला किया है। हमें उम्मीद है कि किसी को जरूरत होगी तो वह वीडियो का देखकर अपने लिए घर में ही मास्क बनाकर पहन सकता है। यहां स्थिति गंभीर है और मैं किसी प्रकार की जानकारी का इंतजार कर रही हूं कि कैसे भारत वापस लौटा जाए।'
यह खबर भी पढ़े:इतिहास रचने के लिए बन रही है साउथ की ये 5 फिल्में,नंबर 1 का है बेसब्री से इंतजार ...
from Entertainment News https://ift.tt/2RuRdHM
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments