Responsive Ad

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सेवा देने वाले लोगों का आमिर खान ने किया धन्यवाद

नई दिल्ली । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक सेवा देने वाले लोगों का धन्यवाद किया है। अभिनेता आमिर खान ने विशेष रूप से डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी लोगों का उल्लेख किया, जो आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं। अभिनेता ने न केवल महाराष्ट्र में, बल्कि पूरे देश में सहायता प्रदान करने और अपना कर्तव्य निभाने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

aamir khan

आमिर खान ने ट्विटर पर लिखा-'डॉक्टरों, नर्सों, हॉस्पिटल स्टॉफ मेंबर्स, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र प्रशासन, बीएमसी और आवश्यक सेवाओं में लगे हुए स्टॉफ मेंबर्स, पूरी मुंबई और महाराष्ट्र में काम कर रहे लोगों के काम की संकट के इस समय में सराहना करता हूं। सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में कोरोना से लड़ रहे लोगों का धन्यवाद।"

aamir

अभिनेता ने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष समेत कई संस्थाओं में अपना योगदार दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी मदद पहुंचाई है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां सरकार को हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश कर रही है। आमिर सामाजिक कामों से जुड़े रहे हैं। 

aamir khan

देश में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि लगभग 250 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह खबर भी पढ़े:अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फंसी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, VIDEO शेयर कर बोली- कैसे भारत वापस लौटा जाए



from Entertainment News https://ift.tt/2RtE2H6
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments