SS Rajamouli की RRR में हुई इस साउथ सुपरस्टार की धमाकेदार एंट्री, नाम जानकार आप भी रह जायेंगे दंग
नई दिल्ली । साउथ फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली की अपकमिंग मेघा बजट फिल्म ट्रिपल आर काफी दिनों से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम रोल में है।
अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस फिल्म के लिए बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को अप्रोच किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में मोहनलाल एक कैमियो में दिखेंगे। फिल्मी बीट की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में कैमियों के लिए मेकर्स ने साउथ स्टार मोहनलाल से भी बात की है।
रिपोर्ट की मानें तो एसएस राजामौली ने इस कैमियो रोल के लिए एक्टर से मुलाकात कर उनके किरदार के बारे में बताया है। हालांकि अभी इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में अभी हमें आधिकारिक ऐलान का इंतजा है।
'आरआरआर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म के नाम का फुल फॉर्म है राइज यानी उदय, रोर यानी दहाड़ना और रिवोल्ट यानी बगावत। फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है। इन स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई की थी।
फिल्म के अन्य कलाकारों में अंतरराष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शामिल हैं। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' अगले साल 8 जनवरी को दुनिया भर में एक साथ दस भाषाओं में रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़े:रामगोपाल वर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर किया भद्दा मजाक, लोगों ने जमकर लगा दी क्लास
from Entertainment News https://ift.tt/3429vp2
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments