Responsive Ad

रामगोपाल वर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर किया भद्दा मजाक, लोगों ने जमकर लगा दी क्लास

नई दिल्ली । देश में फैले कोरोना वायरस से 21 दिनों का लॉकडाउन लग गया है।  ऐसे समय में जहां तमाम बॉलीवुड के दिग्गज लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं और अपनी क्षमता अनुसार पीएम केयर्स फंड में दान भी कर रहे हैं।  

वहीं दूसरी तरफ फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ा है। वह लोगों के साथ अप्रैल फूल मना रहे हैं। लेकिन यह बात नेटिजन्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने रामगोपाल को ट्रोल कर दिया। दरअसल, 1 अप्रैल को रामगोपाल ने कोरोना वायरस को लेकर एक भद्दा मजाक किया।  

उन्होंने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके डॉक्टर ने बताया है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजेटिव आया है और थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए बताया कि उनके डॉक्टर ने बताया कि वह उनके साथ अप्रैल फूल मना रहे थे। बाद में जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तो फिर उन्होंने एक और ट्वीट करके लोगों से माफी भी मांगी। लोगों ने रामगोपाल से इस मजाक पर पूछा है कि क्या उन्हें शर्म नहीं आती है। 

बता दें कि वर्मा ने अपने ट्वीट में कहा, "वैसे भी मैं सिर्फ इस विकट स्थिति के भारी माहौल को हल्का बनाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ये मजाक मुझ पर है और मैंने किसी को अपमानित नहीं किया है, फिर भी मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं''।

यह खबर भी पढ़े:तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की जांच के लिए पहुंची पुलिस तो लोगों ने किया पथराव, रवीना टंडन का आया रिएक्शन



from Entertainment News https://ift.tt/2X3uA0S
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments