Lockdown: टीवी की इस एक्ट्रेस ने लोगों से की अपील, बोली- कुत्तों से नहीं फैलता कोरोना और अपने पेट्स...
नई दिल्ली । वायरस के चलते पीएम मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था। लॉकडाउन के चलते आम जनता के साथ बॉलीवुड कलाकार भी अपने परिवार के साथ भरपूर समय बिताने का मौका मिल रहा है वहीं कई लोग इस बीच अपने शौक को भी पूरा कर रहे है।
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तो उन्होंने घर से बाहर ना निकलने की कसम खाई है। खैर इस दौरान वो अपनी फिटनेस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख पा रही है और उन्होंने इस बात का जिक्र अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान किया हैै। हाल ही में इंडिया फोरम को दिए गए इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने अपनी रुटीन से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।
उन्होंने बताया कि, 'ये मिथ है कि मुझे जिम जाना पसंद है। मैं फिटनेस पर उतना ध्यान नहीं देती हूं। मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मैं घर पर वर्कआउट नहीं कर पा रही हूं। मैं कल से वर्कआउट करने की पूरी कोशिश करुंगी।' इसी के साथ जैस्मिन भसीन ने अपने खूबसूरत बालों का राज भी शेयर किया है।
जैस्मिन ने कहा है कि, 'मै कहना चाहूंगी कि मेरे बाल पहले से ही ऐसे रहे है। मेरी मां मुझे दही और विटामिन ई कैप्सूल का पैक लगाया करती थी। तो मैं ये राज हर किसी के साथ शेयर करना चाहूंगी। अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात पर जैस्मिन काफी एक्साइटेड हो गई और उन्होंने कहा कि, 'अगर अच्छी स्क्रिप्ट हो तो मैं बॉलीवुड और वेब सीरीज में भी काम करना चाहूंगी।'
कोरोनावायरस को लेकर जैस्मिन ने कहा कि लोगों को इस दौरान अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए और अपने घरों में सुरक्षित रहना चाहिए। कुत्तों से कोरोनावायरस नहीं फैलता है और इस दौरान आपको अपने पेट्स का काफी ख्याल रखना चाहिए।'
यह खबर भी पढ़े:पीएम केयर फंड में कंगना रनौत ने दिया दान, एक्ट्रेस की मां ने भी दी एक महीने की पेंशन
from Entertainment News https://ift.tt/340SonF
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments