पीएम केयर फंड में कंगना रनौत ने दिया दान, एक्ट्रेस की मां ने भी दी एक महीने की पेंशन
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुश्किल वक्त में आर्थिक मदद की अपील की जिसके बाद से लोग दिल खोलकर सहायता राशि दे रहे हैं। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी आगे आकर इसमें सहयोग दे रहे हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का भी नाम जुड़ गया है।
रंगोली ने कंगना के डोनेशन का खुलासा करते हुए कहा, 'कंगना ने पीएम केयर फंड में 25 लाख रुपये दान किए हैं और दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को राशन भी बांटा है। हमें एक साथ खड़े होने की जरूरत है। जो हम कर सकते हैं, उसे बेस्ट तरीके से करने की जरूरत है। नरेंद्र मोदी जी को हमारे परिवार की तरफ से आभार।'
Kangana has also contributed to PM cares 25 lakhs and donated Ration to daily wage earners families, we need to stand united and do what best we can, many thanks from our family @narendramodi @PMOIndia #PMCARES #Istandwithhumanity pic.twitter.com/oNEif6I2Uj
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 1, 2020
रंगोली ने आगे लिखा, 'मेरी मां ने अपनी एक महीने की पेंशन दी है। हम नहीं जानते कि यह लॉकडाउन और कितना लंबा चलेगा, हमारे पास जो है हमें उसके साथ ही जिंदा रहना है। लेकिन हम राष्ट्र के लिए थोड़ा एडजस्ट कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद, हमें योगदान करने का मौका देने के लिए।'
My mother gave her one month pension, we don’t know how long lock down will last we need to survive with what we have but we can make few adjustments for the nation,thanks @narendramodi Ji for giving us a chance to contribute #PMCARES @PMOIndia pic.twitter.com/jPvlXckClc
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 1, 2020
आपको बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 1998 हो चुकी है। इसके साथ ही देश में करीब 58 लोगों की वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है।
यह खबर भी पढ़े:ट्वीट copy-paste को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही उर्वशी रौतेला
from Entertainment News https://ift.tt/2wUCnDx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments