भगवान राम का मजाक उड़ाने पर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर FIR, गृह मंत्री पर भी की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

नई दिल्ली | कॉमेडियन अपनी कॉमेडी करते वक्त कई बातें ऐसी बोल जाते हैं जो कुछ लोगों को बुरी लग जाती हैं। हालांकि सब मजाक के तौर पर कहा जाता है लेकिन कई बार इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ है कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के साथ जो अपने स्टैंडअप कॉमेडी वीडियोज़ यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। मुनव्वर के खिलाफ जॉर्जटाउन पुलिस ने भगवान राम-सीता और गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस शिकायत को एक वकील आशुतोष मिश्रा पुलिस में दर्ज कराया है।
हाल ही में मुनव्वर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो अपलोड किया था जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने शो में धार्मिक भावनाओँ को आहत करने वाली टिप्पणी की है। पुलिस का कहना है कि मुनव्वर के वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा रहा है, कई जगह इसे प्रसारित किया जा रहा है। इतना ही नहीं मुनव्वर के एक अन्य कॉमेडी वीडियो में देवी-देवताओं के नाम से गाने बनाकर लोगों को ठेस पहुंचाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। देश में कई जगहों पर लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VoNaPN
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments