Responsive Ad

पालघर लिंचिंग पर स्वरा को रिएक्ट करना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने कहा तुम भी वही करती हो

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में हुई लिंचिंग (Palghar Lynching) की घटना से सभी आक्रोशित हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी ट्वीट के जरिए इस मामले पर अपनी नाराजगी जताई, लेकिन ट्रोलर्स ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि माइक हाथ में आते ही वह खुद भी वही करती हैं। ऐसे में उन्हें इस पर राय नहीं देनी चाहिए।

मालूम हो कि स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह एक शर्मनाक तस्वीर है जो दिखाती है कि हम एक समाज के रूप में कौन हैं। आप एक हिंसा की संस्कृति का निर्माण कर रहे हैं और गली में भीड़ के न्याय को सही ठहराते हैं। अगर ऐसा रहा तो यह एक दिन हमारे घरों तक आ जाएगा। यह समाज की एक ऐसी बीमारी है जो हमें राक्षस बनाती है।’

हालांकि स्वरा का ये ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया। यूजर्स ने उनके पुराने दिनों की याद दिलाते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक ने लिखा, किस दिशा से सूर्य उगा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,‘बोलना आसान है लेकिन जब मंच पर माइक हाथ मे होता है तब तुम भी वही सब करती हो। CAA के विरोध के समय तुमने सबको आपने भाषण से गुमराह किया था। अब अपनी बातें दोबारा सुनकर देखो कि तुमने क्या योगदान दिया है!।’ मालूम हो कि महाराष्ट्र के पालघर के पास तीन लोगों की मॉब लिंचिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था। मामले का पता चलते ही बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, फरहान अख्तर, अनुराग कश्यप समेत कई सितारों ने घटना की कड़ी निंदा की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eD2O1K
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments