Coronavirus: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी दीपवीर ने पीएम केयर्स फंड में किया दान

नई दिल्ली । बॉलीवुड के मशहूर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए आगे आये हैं। दोनों ने मिलकर इस लड़ाई में अपना योगदान देने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से भी पीएम केयर्स फंड में योगदान देने की भी अपील की है।

फैंस के बीच दीपवीर के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह घोषणा की है। दोनों ने ट्वीट किया-'मौजूदा परिस्थितियों में छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्प लेते हैं और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं और हम साथ मिलकर मौजूदा हालात पर काबू पाने में कामयाब होंगे। जय हिन्द!'

दीपिका और रणवीर के इस नेक काम की सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है। हालांकि अपनी इस घोषणा में दोनों ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह कितनी राशि दान दे रहे हैं। दीपिका और रणवीर बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल में एक माने जाते हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर रणवीर की कुछ फनी तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनके सर पर हसबैंड का टैग लगा था और यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
यह खबर भी पढ़े:सलमान खान ने ’राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के क्रू मेंबर्स के बैंक खातों में जमा करवाए पैसे
from Entertainment News https://ift.tt/348GPuH
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments