शाहरुख के ऐलान पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जताया आभार, बोले- आपका योगदान लोगों की जिंदगी संवारेगा

नई दिल्ली । बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने कोरोना वायरस महामारी से देश में उत्पन्न हुए इस आपातकालीन स्थिति में मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने हाल ही में पीएम केयर्स फंड में डोनट करने के साथ-साथ कई और भी बड़ी घोषणाएं की थी। शाहरुख ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की मुख्यमंत्रियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी की थी।

वहीं अब शाहरुख खान की इस ऐलान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-'धन्यवाद शाहरुख खान जी! इस कठिन घड़ी में आपका उदार योगदान कई लोगों की जिंदगी संवारेगा!'

अरविन्द केजरीवाल के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने भी जवाब देते हुए लिखा-'सर आप तो दिल्लीवाले हो, धन्यवाद मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस संकट से हम जीत कर निकलेंगे। काम कर रही आपकी टीमों को भगवान खूब ताकत और शक्ति दे!'

शाहरुख के इस जवाब को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं उनके इस जवाब पर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया-'बादशाह को हुक्म नहीं करते। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद। हम इस मुश्किल घड़ी से साथ बाहर निकलेंगे। चक दे!' शाहरुख खान ने इस संकट की घड़ी में मदद के लिए हाथ बढ़ाकर एक बार फिर लोगों का जीत लिया है और साबित किया है कि वह सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं अपने फैंस के दिलों के भी बादशाह हैं।
यह खबर भी पढ़े:Coronavirus: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी 'दीपवीर' ने पीएम केयर्स फंड में किया दान
from Entertainment News https://ift.tt/2X6FHGp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments