Responsive Ad

Coronavirus: देवोलीना भट्टाचार्जी ने दो मजदूर परिवारों की मदद करने के लिए किया ये बड़ा काम

नई दिल्ली । देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं। ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने दो मजदूर परिवारों को एक महीने के लिए गोद लिया है। 

Devoleena

बता दें कि देवोलीना ने पहले पीएम केअर्स फंड में डोनेशन दिया था और अब वे एक महीने के लिए दो परिवारों का सारा खर्च उठा रही हैं। खाने-पीने से लेकर कपड़े जैसे आवश्यक जरूरतों का खर्च देवोलीना उठा रही हैं। इस खबर की जानकारी देवोलीना की एक फैन ने ट्वीट कर दिया। 

Devoleena

इसके अलावा देवोलीना ने लॉकडाउन के समय एक प्रेग्नेंट महिला की भी मदद की थी। दरअसल, चेन्नई की एक महिला रम्या ने अपील की थी कि उन्हें तुरंत 'O' नेगेटिव ब्लड चाहिए। उनकी ननद प्रेग्नेंट थी और जल्द ही उनकी डिलीवरी होने वाली थी, आपको भी पता है 'O' नेगेटिव ब्लड बहुत कम लोगों का होता है।

Devoleena

ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतें हो रही थीं, लेकिन फिर रम्या ने सोशल मीडिया (वीरा के फेसबुक पेज) पर मदद मांगी। जिससे देवोलीना ने 10 किलोमीटर चलकर ब्लड डोनेट किया। बता दें कि वीरा पेज को देवोलीना का एक फैन रन करता है, जहां वह जरूरतमंद लोगों की मदद करता है। वीरा के जरिए रम्या के परिवार को 'O' नेगेटिव ब्लड मिला। रम्या की ननद को हेल्दी बेबी हुई, जिसके बाद रम्या ने देवोलीना को शुक्रिया कहा।

यह खबर भी पढ़े:एक बार फिर एजाज खान ने दिया भड़काऊ बयान, पुलिस ने किया गिरफ्तार



from Entertainment News https://ift.tt/34TlLIT
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments