Responsive Ad

अरबाज खान के साथ शादी को लेकर जॉर्जिया एंड्रियानी ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर आप भी रह जायेंगे हैरान

नई दिल्ली । मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद अरबाज खान इन दिनों इटेलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर कई इंवेट्स और पारिवारिक कार्यक्रमों में साथ भी देखा गया। इनकी शादी की चर्चा भी अकसर होती रहती है। ऐसे में जॉर्जिया एंड्रियानी ने एक इंटरव्यू में अरबाज खान संग शादी को लेकर बात की है। 

Georgia Andriyani

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जॉर्जिया ने कहा कि शादी की अफवाह आती रहती है। यह तब होता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़े होते हैं जो इंडस्ट्री में काफी मशहूर होता है। मैंने अरबाज संग दोस्ती की तो मैंने यह भी एक्सेप्ट किया कि लोग बातें बनाएंगे। मैंने कई इंटरव्यू दिए जहां मेरे से मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया। मैंने सभी का खुशी-खुशी जवाब भी दिया। लेकिन शादी की बात अफवाह है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

Georgia Andriyani

इससे पहले भी जॉर्जिया ने अरबाज के साथ अपने रिलेशन को लेकर कहा था कि अरबाज की पॉजिटिविटी मुझे आगे बढ़ाती है। वह मुझे हमेशा बैलेंस रखते हैं। मैं अपनी परियों की दुनिया में रहती हूं, लेकिन वह मुझे रियल दुनिया में रखते हैं। मुझे उनकी स्माइल बहुत पसंद है और यही हम दोनों को जोड़े रखती है। हम हर वक्त मजे करते हैं और हंसते रहते हैं।

Georgia Andriyani

जॉर्जिया ने आगे कहा था, 'अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। जब सब पक्का हो जाएगा तो हम इसकी अनाउंसमेंट खुद कर देंगे।' जॉर्जिया ने अरबाज के बेटे अरहान खान को लेकर कहा था, 'अरहान बहुत अच्छा है। वह अपने पिता की तरह है, वह भी बिल्कुल मजाकिया है। हम दोनों भी एक दूसरे के साथ मजाक करते रहते हैं। मैंने सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ देखी है और अरहान मुझे उस दौर के सलमान खान की याद दिलाते हैं। वह बिल्कुल उनकी तरह हैं जिस तरह से वह बात करते हैं, बिहेव करते हैं वह बिल्कुल सलमान जैसा है।'

यह खबर भी पढ़े:Coronavirus: देवोलीना भट्टाचार्जी ने दो मजदूर परिवारों की मदद करने के लिए किया ये बड़ा काम



from Entertainment News https://ift.tt/34Kszsn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments