पैरों तले जमीन खिसक जाएगी Coronavirus पर बनी फिल्म ‘वास्तव 2’ को देख, सलमान खान ने शेयर किया VIDEO

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के कुल 6725 मामले सामने आ चुके हैं। कोविड-19 से देश में अब तक 227 मौतें दर्ज हुई है, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 635 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसी बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाया गया हैं कि कोरोना से डरना कितना जरूरी है उसे लेकर एक शॅार्ट फिल्म बनाई गई है।

इस शार्ट फिल्म का नाम वास्तव 2 है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सई मांजेरकर और उनके पिता महेश मांजेरकर अहम भूमिका में हैं। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि घर से निकलना आपके परिवार के लिए कितना खतरनाक हो सकता है, बिना किसी डॅायलाग के बनी ये फिल्म अपने इमोशन से सीधे तौर पर वार करती है।
जहां पर लापरवाह पिता बाहर निकल कर कोरोना की चपेट में आ जाता है। फिर क्या होता है वो आपकी आंखें खोल देगा। ख़बरों के मुताबिक, इस वीडियो को महेश मांजेरकर के घर पर ही बनाया गया है। सई ने इसमें एक्टिंग करने के साथ इसकी एडिटिंग का काम भी किया है। फिल्म की कहानी और डायरेक्शन पिता महेश मांजेरकर ने की है।

आपको बता दें कि सलमान खान और महेश मांजेरकर के बीच गहरी दोस्ती है। वह सई को बचपन से जानते हैं।सई ने कहा था कि जब मैं सलमान से मिली मुझे काफी भूख लग रही थी। तब सलमान ने मुझे ढेर सारी चॅाकलेट ऑफर की थी। मैंने काफी सालों तक उन चॅाकलेट के रैपर सहेज कर रखे थे।
यह खबर भी पढ़े:VIDEO: कोरोना वायरस से लड़ने वालों के साथ खड़े हैं अक्षय कुमार, सभी का दिल से किया धन्यवाद
from Entertainment News https://ift.tt/3c4Ztq0
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments