साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार ने पीएम केयर फंड और सीएम रिलीफ फंड में दान किए इतने रुपए

नई दिल्ली। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अपील का असर दिखने लगा है। कोरोना वायरस से लड़ने में मदद के लिए व्यापारी से लेकर उद्योगपति और समाज के लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार अशंदान पीएम केयर्स फंड में देना शुरु कर दिया है।

दुनियाभर के लिए कोरोना वायरस एक चुनौती बन चुका हैं। इस वायरस से पीड़ितों की संख्या अब तक 14 लाख से ज्यादा पहुंच चुकी हैं। इसी बीच अब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अजीत ने देश में फैले कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम मोदी के समर्थन में सामने आये हैं।
#BREAKING : Actor #Thala #Ajith has donated the following amounts for #coronavirusinindia relief..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 7, 2020
PM Cares Fund: Rs 50 lakhs
CM Relief Fund: Rs 50 lakhs
FEFSI: Rs 25 lakhs
Huge respect for his noble gesture!
इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने ट्वीट करके दी है। रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक्टर अजीत ने कोरोना वायरस से जंग में दान दिया है। पीएम केयर फंड में 50 लाख, सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख और फिल्मों के कर्मचारी संघ में 25 लाख रुपये।" रमेश बाला के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इसके अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पवन कल्याण ने 2 करोड़ रुपए, महेश बाबू ने 1 करोड़ रुपए, चिरंजीवी ने 1 करोड़ रुपए, राम चरण तेजा ने 70 लाख रुपए, रजनीकांत ने 50 लाख रुपए, कमल हासन ने अपने घर को पीड़ितों के लिए अस्थायी अस्पताल बना दिया।

यह खबर भी पढ़े:आमिर खान ने पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में किया दान, दिहाड़ी मजदूरों के लिए करेंगे ये काम
from Entertainment News https://ift.tt/3aUofsz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments