लॉकडाउन में टूटी सुनिधि चौहान की दूसरी शादी, गोवा ट्रिप पर हुआ था बवाल

नई दिल्ली। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बॉलीवुड के गलियारों में भले ही सन्नाटा हो, लेकिन इन दिनों वर्सटाइल सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) की जिंदगी में हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि सुुनिधि और उनके पति हितेश सोनिक (Hitesh Sonik) की आठ साल पुरानी शादी टूट गई है। दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनिधि और हितेश में कुछ समय से अनबन चल रही थी। हितेश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर चुप्पी साध ली। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों जब सुनिधि, हितेश अपने दोस्तों के साथ गोवा गए थे। तभी से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। वहां से लौटने के बाद उनके बीच बात काफी बिगड़ गई। तभी से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। उनके रिश्ते के टूटने की खबर करीबी लोगों को है, लेकिन मीडिया के सामने किसी ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की है। अभी तक सुनिधि ने भी कोई एनाउंसमेंट नहीं की है।

मालूम हो कि सुनिधि और हितेश ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद उन्होंने 2012 में शादी कर ली थी। उन्होंने गोवा में ही शादी और ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी। सुनिधि की दूसरी ये शादी थी। उन्होंने इससे पहले साल 2002 में शादी की थी। उस वक्त वह महज 18 साल की थीं। उन्होंने कोरियोग्राफर बॉबी खान के साथ शादी की थी, लेकिन एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3btSQ0C
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments