अभिनेता पूरब कोहली की पूरी फैमिली कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

नई दिल्ली । कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब हाल ही में अभिनेता पूरब कोहली ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। रॉक ऑन, वो लम्हें और एयर लिफ्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुके पूरब ने बताया है कि वो और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस पॉजिटिव था। अभिनेता इस समय अपने परिजनों के साथ लंदन में रह रहे हैं।

कोरोना पॉजिटिव होने की पूरी जानकारी पूरब कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि अब वो और उनका परिवार कोरोना से जंग जीत गया है। पूरब ने कोरोना होने और फिर ठीक होने को लेकर पूरब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमें सिर्फ फ्लू था और थोड़े लक्षण थे। हमारे डॉक्टर ने कहा कि हम कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ये बहुत हद तक आम फ्लू जैसा ही है, जिसमें काफी खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत सी महसूस होती है।'
पूरब ने पोस्ट में लिखा है, 'सबसे पहले मेरी बेटी इनाया को कोरोना हुआ। पहले उसे हल्की कफ और सर्दी थी। दो दिन बाद मेरी पत्नी को भी सीने में तकलीफ होने लगी। पत्नी के बाद मुझे काफी तेज सर्दी हो गई। लेकिन वो एक दिन में ठीक हो गई। इसके बाद मुझे कफ की शिकायत होने लगी। ये पूरे तीन दिन तक चला। सबका तापमान 100-101 रहा। लेकिन बेटी को तीन दिन तक 104 फीवर रहा। उसकी नाक बह रही थी और खांसी भी थी। पांचवे दिन उनका बुखार उतर गया।'

अभिनेता ने आगे बताया कि इस दौरान उन्होंने कई घरेलू उपचार किए जिससे उन्हें काफी मदद मिली। पूरब ने इस बारे में बताते हुए लिखा है, 'हम 4 से 5 बार गर्म पानी से गरारे करते थे। अदरक, हल्की और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल करने से काफी मदद मिली। हमने पानी की बोतल को अपने सीने पर भी रखा था जिससे तकलीफ कुछ कम हो सके। इसके अलावा हॉट बाथ ने से भी आराम मिला। कृपया घर पर रहे और शरीर को आराम दें।'
यह खबर भी पढ़े:मुकेश खन्ना ने एकता कपूर पर साधा निशाना, बोले- शक्तिमान का मर्डर नहीं होने दूंगा
from Entertainment News https://ift.tt/3aRGK0N
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments